Skip to main content

पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले...........

.................एक हाल में बहुत सारे खिडकी-दरवाजों को अंदर से बार-बार बंद करने का प्रयास करतीं फिल्म की नायिका हेमामालिनी . और उन्हें सौम्यता के साथ छेड़ते और इस कालजयी गीत को गुनगुनाते  देव आनंद..........
        यूं तो ये फिल्म  मेरे जीवन में  पहली फिल्म न थी. परन्तु इस फिल्म के सारे किरदार और उसका कथानक आज भी स्मृति-पटल पर पुख्ता तरीके से अंकित है. याद पड़ता है इस फिल्म को मैंने आज तक लगभग पचास बार तो देखा ही होगा. उस समय बड़े भाई से सुना करता था की कैसे देव साहब को लाल और काले कपडे पहनने से सरकार ने रोक रखा था. पता नहीं सच था या फैंटेसी... पर बाल-मन में एक अजीब सा आकर्षण और जिज्ञासा  इस चितेरे के प्रति उपजा. टेलीविजन में मात्र दूरदर्शन में रविवार को फ़िल्म आती थी. सप्ताह भर  का इंतज़ार.... फिर कुछ समय बाद फिल्म  शनिवार को भी आने लगी.... चित्रहार और रंगोली भी इसी तरह से लोकप्रिय और इंतज़ार का केंद्र बनते गए. ये सब देखने के लिए अम्मा से मनुहार और बड़े भाई से बाग़ी तेवर दिखाकर लगभग विद्रोही तेवर अपनाना पड़ता था. खासकर तब जब फिल्म के  नायक देव आनंद हों.....
           मेरे साथ उनकी भी उम्र बढ़ी. साथ ही उनका फिल्मी जगत का स्वर्णिम काल भी बीत गया.पर वो मेरे जीवन के हीरो है और रहेंगे. परदे पर वो शातिर दिमाग और सौम्य प्रस्तुति वाले नायक थे.संवादों की अदायगी की रूमानियत ऎसी की हर जवाँ लड़की का दिल फ़िदा हो जाए. वो फिल्म इंडस्ट्री में उस समय हुए जब अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राज कुमार, राज कपूर और शम्मी कपूर जैसे दिग्गजों का वर्चस्व था. इनके हिसाब से कहानी और संगीत तक सब कुछ नियत होता था. परन्तु देव साहब ने किशोर कुमार की आवाज में ढेरों गानों पर अभिनय कर लोकप्रियता का चरम हासिल किया. फ़िल्में भी ऎसी-ऎसी कीं, जो उन्हें किसी खास परम्परा में नहीं बाँध सकती हों. उन्होंने सस्पेंस, थ्रिल, हास्य,रोमांस,ग्रे और आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत सभी प्रकार के रोल अदा किये ...
         परन्तु याद है भगवान दादा नाम से एक फिल्म उन्होंने तब बनायी थी जब मैं कालेज के जमाने में था. उसके बाद उनकी तमामों फ़िल्में आई. वो फ़िल्में बनाने में लगभग एक फैक्ट्री थे. नए विचारों के साथ फ़िल्में बनाना ही उनका "युवमन" था.ऊर्जा और विचारों से लबरेज थे वो. हाल में आई फिल्म "चार्जशीट" में वो एक बार फिर दिखे. हजारों-हज़ार युवा नायक नायिकाओं को फिल्म इंडस्ट्री में लाने और स्थापित करने में वो सफल रहे और आजीवन वो इस काम में लगे रहे.कभी वो चुके नहीं. कभी वो थके नहीं. शरीर ने आज साथ नहीं दिया पर वो मन से कभी बूढ़े नहीं हुए. उनका कहना था - कल की योजना नहीं होना ही बुढापा है...... सच है देव साहब आपके पास तो कई सौ सालों की योजनाये थीं. अभी आप अपनी बालसुलभ ऊर्जा से ओतप्रोत थे....विशवास है आप हमें आसमान से राजू गाइड की तरह से देख रहे होंगे..... आपने अपने जीवन के बाद की भूमिका भी बहुत करीने से सजी थी....विशवास है ये ज्वेलथीफ आज भी यहीं-कहीं है हमारे बीच..... और रहेगा सदियों तक अपनी योजनाओं और सपनों के साथ.

Comments

Popular posts from this blog

दशानन को पाती

  हे रावण! तुम्हें अपने  समर्थन में और प्रभु श्री राम के समर्थकों को खिझाने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाक़ों में कही जाने वाली निम्न पंक्तियाँ तो याद ही होंगी- इक राम हते, इक रावन्ना।  बे छत्री, बे बामहन्ना।। उनने उनकी नार हरी। उनने उनकी नाश करी।। बात को बन गओ बातन्ना। तुलसी लिख गए पोथन्ना।।      1947 में देश को आज़ादी मिली और साथ में राष्ट्रनायक जैसे राजनेता भी मिले, जिनका अनुसरण और अनुकृति करना आदर्श माना जाता था। ऐसे माहौल में, कानपुर और बुंदेलखंड के इस परिक्षेत्र में ऐसे ही, एक नेता हुए- राम स्वरूप वर्मा। राजनीति के अपने विशेष तौर-तरीक़ों और दाँवों के साथ ही मज़बूत जातीय गणित के फलस्वरूप वो कई बार विधायक हुए और उन्होंने एक राजनीतिक दल भी बनाया। राम स्वरूप वर्मा ने उत्तर भारत में सबसे पहले रामायण और रावण के पुतला दहन का सार्वजनिक विरोध किया। कालांतर में दक्षिण भारत के राजनीतिक दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उच्च जातीय सँवर्ग के विरोध में हुए उभार का पहला बीज राम स्वरूप वर्मा को ही जाना चाहिए। मेरे इस नज़रिए को देखेंगे तो इस क्षेत्र में राम म...

जहाँ सजावट, वहाँ फँसावट

चेहरे पर चेहरा      मुझे अपनी जन्म और कर्मस्थली तथा उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर से प्रदेश की मूल राजधानी लखनऊ में बसे हुए तीन वर्ष होने को हैं। मूलतया पत्रकार होने के नाते मेरे देखने के नज़रिए में अन्य लोगों से पर्याप्त भिन्नता है। सम्भव है, मेरा मत और दृष्टिकोण लोकप्रिय और सर्वमान्य ना हो।     इसके बावजूद मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूँ कि आर्थिक-सामाजिक और व्यावहारिक आधार पर इन दोनों  शहरों की बनावट, बसावट, खान-पान, और बाशिंदों के व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इन अंतरों के बारे में मैं सदा से स्पष्ट था। कानपुर की अपेक्षा लखनऊ घूमने और रहने के लिए निःसन्देह अधिक सुविधाजनक और चमकदार शहर है। इसके बावजूद कानपुर की संकरी और कम रोशनी वाली गलियों में दिल धड़कता है, जोकि उसकी जीवंतता का परिचायक है। कानपुर के बाशिंदों के चेहरे पर चमक मेहनत से कमाई की पूँजी की है जबकि लखनऊ के शहरी उधार और तिकड़म से चमक बनाए रखने में संघर्षरत हैं।       कानपुर के थोक के बाज़ारों में छोटी सी गद्दी में बैठकर करोड़ों का व्यापार करने वाले...

मन और हम

  मान लीजिए कि आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई व्यक्ति आपको धक्का दे देता है । तो क्या होता है ?  आपके कप से चाय छलक जाती है। अगर आप से पूछा जाए कि आप के कप से चाय क्यों छलकी?  तो आप का उत्तर होगा "क्योंकि मुझे अमुक व्यक्ति (फलां) ने मुझे धक्का दिया." मेरे ख़याल से आपका उत्तर गलत है। सही उत्तर ये है कि आपके कप में चाय थी इसलिए छलकी।  आप के कप से वही छलकेगा, जो उसमें है। इसी तरह, जब भी ज़िंदगी में हमें धक्के लगते हैं लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता यानी अन्दर की सच्चाई ही छलकती है।  आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे... तो देखना ये है कि जब आपको धक्का लगा तो क्या छलका ? धैर्य, मौन, कृतज्ञता, स्वाभिमान, निश्चिंतता, मान वता, गरिमा। या क्रोध, कड़वाहट, पागलपन, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा इत्यादि. निर्णय हमारे वश में है। चुन लीजिए। सोशल मीडिया हो या रोज़मर्रा की ज़िन्दगी- हमारे अंदर का भाव परिवर्तित नहीं हो रहा है और इससे बड़ा सच ये है की परिवर्तित हो भी नहीं सकता है ।  मन किसी भी घटना पर प्रतिक्रिया दे...