Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे

हम सभी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे हैं. विगत दो वर्षों में हमने आस-पड़ोस और अपने परिजनों को इस जानलेवा अज्ञात बीमारी के कारण खोना पडा. यह बीमारी मानवता पर बहुत गहरा सवाल खडा कर गयी. इस बीमारी के वायरस का उद्भव और विकास की खोज जारी है. अब तक कई टीके खोजे जा चुके हैं. देश की जनसंख्या के आधे से ज्यादा लोगों को टीके की कम-से-कम एक डोज लगाई जा चुकी है. देश में त्योहारों का समय चल रहा है. ऐसे में तमाम सावधानियों को बरतने की आवश्यकता है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी अपनाना, हाथ साफ़ रखना और नाक-मुंह को ढकने वाले उच्चकोटि के मास्क का प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है. चूंकि आज ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे है, इसलिए आप सबको हाथ धोने के सभी सात स्टेप्स के फोटोग्राफ्स के साथ यह निवेदन पुनः करना चाहता हूँ. अपने और अपने परिजनों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए शेष दो सावधानियों के साथ ही समय-समय पर  हाथ धोने और सैनिटाइज करने के मन्त्र को अपनाइए.