Skip to main content

कानपुर प्रेस क्लब पर भारी, "अन्ना गिरी का इफेक्ट"

 जैसा की माना जा रहा था "चौथा कोना" का धरना हो तो रहा था अन्ना हजारे के समर्थन  में पर उसके परिणाम  बहुत ही दूरगामी होने थे . ये आम चर्चा उस धरने में चलती रही थी. कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारिओं के द्वारा पर्याप्त दूरी बनाए रखना ये बताने और जताने के लिए पर्याप्त था की अब वो पत्रकार होने के बावजूद पत्रकारों के सवालों और बहस-मुबाहिसों से अपने मुह चुराने लगे हैं. कानपुर के पत्रकारों के पास कोई भी सर्वमान्य मंच का न होना एक बड़ी समस्या होती जा रही थी. इसका कारण दस साल के रुके-थके लोगों के द्वारा संगठन पर किया गया अति नियंत्रण था. रोशनी की कोई किरण कहीं से आ नहीं सकती थी. जिसने भी विरोध किया वो अकेले में समझा लिया गया और वही विद्रोही अगले ही पल फिर से इसी प्रेसक्लब की सड़ी-गली कमेटी के अद्वितीय कार्यकाल की महिमा का गान करने लगता था.ऐसे  मैनेज होता रहा सब-कुछ और सालों-साल बीतते रहे .
                           धरने का नेतृत्व करने वाले प्रमोद तिवारी कह बैठे की देखना इस तम्बू का उखाड़ना होगा और प्रेस क्लब जैसे बहुत सारे तम्बू भी उखड जायेंगे. सही भी था.प्रमोद जी से जब सभी अपनी और प्रेस क्लब
की दुर्व्यवस्था का रोना रोने लगे तो उन्होंने कहा की वे एक दिन का और इस तम्बू का खर्चा दे सकते हैं. तुम सब में से ही किसी को अन्नागिरी करनी होगी. नया बैनर बनवाओ और बैठ जाओ इसी तम्बू के नीचे.बस घोषणा करनी ही है और देखना की कमजोर प्रेस क्लब के मजबूत पदाधिकारिओं की जड़ें कितना जल्दी उखड जायेंगी. अन्ना को तो चार दिन बैठना भी पडा है, तुम सब को कुछ घंटे बैठने का साहस होना चाहिए. लोकतंत्र की चाह रखने वाले तमाम युवा पत्रकार इस आह्वान से अति उत्साहित थे पर अपनी गर्दन को भी बचाने में लगे थे. मुझ
सहित बहुत से पत्रकारों से प्रेस क्लब के महामंत्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने टेलीफोनिक वार्ता की जिसमें उनका कमजोर आत्मविश्वास और ज्यादा परिलक्षित हुआ.पहले तो मैंने सोचा की वो अगले दिन के कार्यक्रम की फोटो
खींचने के लिए आयेगा या फिर आयोजक का नाम पूंछ कर खुश होना चाहता है पर बाद में लगा की अब जगीरा तो पूरी तरह से डर गया है.अपने कार्य-काल के अंतिम दौर में अपने स्थायित्व के बारे में अति-आत्मविश्वास के दौर में यही महोदय अपने मुह्बोले भतीजे सौरभ शुक्ला से कुछ भी  उखाड़ने और टेढ़ी करने तक की धमकी दे दिया करते थे. वैसे उनका कल्चर हरदम ऐसा ही रहा है. पर अब का और युवा वर्ग अब इन बुढ़ाते हुए युवा नेताओं में एक उकताहट देखने लगा था.
                            फिर वो दिन आया जब कानपुर नगर निगम में एक बैठक का आह्वान किया गया. समय ३ बजे का था पर उसके पहले ही एक आपातकालीन बैठक कर पदाधिकारिओं ने "डैमेज कंट्रोल" की नीति अपनाते हुए प्रेस क्लब के एक सदस्य इरफ़ान भाई को फोन पर बताया की अब परेशान मत हो जल्दी ही पदाधिकारिओं की बैठक कर अगले चुनाव के बारे में घोषणा की जायेगी. और ठीक अगले दिन एक जुलाई को चुनाव की घोषणा कर भी दी गयी. इस के पहले आपस में ब्रूटस की खोज भी गयी. उन गलतिओं को फिर से न दोहराने के संकल्प लिए गए. और नए चुनावों में बागडोर अपने हाथो में फिर परोक्ष रूप से बनाए रखने के लिए तमाम उपक्रम किये गए.अब आज-कल चुनावों की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है. देर रात की घंटाघर की बैठकों सहित हाईप्रोफाइल पार्टिओं में भी पत्रकारों की नेतागिरी के चर्चे हैं. शहर का माफिया भी एक बार फिर इस  चुनाव के माध्यम से नए प्रेस क्लब के गठन पर निगाह जमा चुका है. उम्मीद की जा रही है की एक बार फिर से माफिया के पिट्ठू चुनाव मैदान में होंगे.जब प्रमोद जी से इस नए दौर के बारे में बात की तो उन्होंने कहा की वे न तो पक्ष हैं और न विपक्ष , उन्होंने कहा की हमारी भूमिका तो बस इतनी ही थी जिसे अंग्रेजी में ह्विसिल ब्लोवर कहा जाता है. सभी अपने हैं. जब ये गलत करेंगे तो फिर अन्ना ने तो रास्ता बता ही दिया है. शिक्षक पार्क भी ठीक सामने ही है. तम्बू लगाओ और बैठ जाओ धरने पर.

Comments

Popular posts from this blog

... और फिर जूता चल गया.

रोज-रोज जूता । जिधर देखिये उधर ही "जूतेबाजी" । जूता नहीं हो गया, म्यूजियम में रखा मुगल सल्तनत-काल के किसी बादशाह का बिना धार (मुथरा) का जंग लगा खंजर हो गया । जो काटेगा तो, लेकिन खून नहीं निकलने देगा । बगदादिया चैनल के इराकी पत्रकार मुंतज़र अल ज़ैदी ने जार्ज डब्ल्यू बुश के मुंह पर जूता क्या फेंका ? दुनिया भर में "जूता-मार" फैशन आ गया ।... न ज्यादा खर्च । न शस्त्र-लाइसेंस की जरुरत । न कहीं लाने-ले जाने में कोई झंझट । एक अदद थैले तक की भी जरुरत नहीं । पांव में पहना और चल दिये । उसका मुंह तलाशने, जिसके मुंह पर जूता फेंकना है । जार्ज बुश पर मुंतज़र ने जूता फेंका । वो इराक की जनता के रोल-मॉडल बन गये । जिस कंपनी का जूता था, उसका बिजनेस घर बैठे बिना कुछ करे-धरे बढ़ गया । भले ही एक जूते के फेर में मुंतज़र अल ज़ैदी को अपनी हड्डी-पसली सब तुड़वानी पड़ गयीं हों । क्यों न एक जूते ने दुनिया की सुपर-पॉवर माने जाने वाले देश के स्पाइडर-मैन की छवि रखने वाले राष्ट्रपति की इज्जत चंद लम्हों में खाक में मिला दी हो । इसके बाद तो दुनिया में जूता-कल्चर ऐसे फैला, जैसे जापान का जलजला । जिधर

प्रेम न किया, तो क्या किया

     ..... "प्रेम" और "रिश्तों" के तमाम नाम और अंदाज हैं, ऐसा बहुत बार हुआ कि प्रेम और रिश्तों को कोई नाम देना संभव न हो सका. लाखों गीत, किस्से और ग्रन्थ लिखे, गाए और फिल्मों में दिखाए गए. इस विषय के इतने पहलू हैं कि लाखों-लाख बरस से लिखने वालों की न तो कलमें घिसीं और ना ही उनकी स्याही सूखी.        "प्रेम" विषय ही ऐसा है कि कभी पुराना नहीं होता. शायद ही कोई ऐसा जीवित व्यक्ति इस धरती पे हुआ हो, जिसके दिल में प्रेम की दस्तक न हुयी हो. ईश्वरीय अवतार भी पवित्र प्रेम को नकार न सके, यह इस भावना की व्यापकता का परिचायक है. उम्र और सामाजिक वर्जनाएं प्रेम की राह में रोड़ा नहीं बन पातीं, क्योंकि बंदिशें सदैव बाँध तोड़ कर सैलाब बन जाना चाहती हैं.     आज शशि कपूर और मौसमी चटर्जी अभिनीत और मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का गाया हुआ हिन्दी फिल्म "स्वयंवर" के एक गीत सुन रहा था- "मुझे छू रही हैं, तेरी गर्म साँसें.....". इस गीत के मध्य में रफ़ी की आवाज में शशि कपूर गाते हैं कि - लबों से अगर तुम बुला न सको तो, निगाहों से तुम नाम लेकर बुला लो. जिसके

गयासुद्दीन गाजी के पोते थे पंडित जवाहर लाल नेहरू

    जम्मू-कश्मीर में आए महीनों हो गए थे, एक बात अक्सर दिमाग में खटकती थी कि अभी तक नेहरू के खानदान का कोई क्यों नहीं मिला, जबकि हमने किताबों में पढ़ा था कि वह कश्मीरी पंडित थे।  नाते- रिश्तेदार से लेकर दूरदराज तक में से कोई न कोई नेहरू खानदान का तो मिलना ही चाहिए था। नेहरू  राजवंश कि खोज में सियासत के पुराने खिलाडिय़ों से मिला लेकिन जानकारी के नाम पर मोतीलाल नेहरू  के पिता गंगाधर नेहरू का नाम ही सामने आया। अमर उजाला दफ्तर के नजदीक बहती तवी के किनारे  पहुंचकर एक दिन इसी बारे में सोच रहा था तो ख्याल आया कि जम्मू-कश्मीर वूमेन कमीशन की सचिव  हाफीजा मुज्जफर से मिला जाए, शायद वह कुछ मदद कर सके। अगले दिन जब आफिस से हाफीजा के  पास पहुंचा तो वह सवाल सुनकर चौंक गई। बोली पंडित जी आप पंडित नेहरू के वंश का पोस्टमार्टम करने  आए हैं क्या? कश्मीरी चाय का आर्डर देने के बाद वह अपने बुक रैक से एक किताब निकाली, वह थी रॉबर्ट  हार्डी एन्ड्रूज कि किताब "ए लैम्प फार इंडिया- द स्टोरी ऑफ मदाम पंडित।" उस किताब मे तथाकथित  गंगाधर का चित्र छपा था, जिसके अनुसार