Skip to main content

कुछ खास वक्तव्य.......

विकास और प्रकृति के बीच समन्वय आवश्यक-वंदना शिवा
कानपुर. कानूनी मदद से अमेरिकी पेटेंट से विश्व में भारतीय आयुर्वेदिक ज्ञान की रक्षा के लिए अनवरत संघर्ष करने वाली वंदना शिवा ने आई.आई.टी. में दिए गए अपने भाषण में कहा देश के नीतिनियामकों अब ऐसी नीतियां बनानी अति आवश्यक हो गई हैं जो विकास और प्राकृतिक संपदा के बीच सह समन्वय बनाए रखे. उत्तरांचल को ऊर्जा प्रदेश बनाने के फेर में वहाँ के बढते प्राकृतिक असंतुलन को उन्होंने खेदजनक कहा.ऐसी ही नीतियां देश के अन्य प्रदेशों में भी अपनाया जाना अत्यंत निन्दनीय और दुखद है. उन्होंने किसानों की आत्मघाती प्रवृत्ति उन्हीं प्रदेशों में अधिक बतायी जहां खेती में अधिकाधिक प्रयोग किये जा रहे हैं. ट्रांसजेनिक और कैशक्राप के मोह में फंस कर किसान ऋण के दुष्चक्र में आ जाते हैं जिसका अंतिम हल उन्हें आत्महत्या के रूप दिखने लगता है.उन्होंने भारतीय स्थितियों के अनुसार फसल-चक्र के चयन पर जोर दिया जिससे प्रकृति के संतुलन के साथ कोई खिलवाड न हो.अंधाधुंध धन कमाने के खेल में फंस कर महेंगे बीज और कीटनाशक प्रयोग में लाकर खेती योग्य भूमि के उपजाऊपन में आने वाली कमी को उन्होंने एक लाइलाज बिमारी बताया.

बंद ए. सी. कमरों से निकल कर नीतियां बनाई जाएँ- आर.वी.त्रिपाठी
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रो. राजा वशिष्ठ त्रिपाठी ने कानपुर के खराब हालातों पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा शहर किसी भी सूरत में रहने योग्य नहीं रह गया है. खुदी सड़कों और जाम से जूझकर आई.आई.टी तक आये डा. त्रिपाठी ने कहा की गंगा के किनारे बसे इस शहर में गंगा की भविष्य की नीतिओं के निर्माण के लिए बुलाई गयी इस बैठक के लिए स्थान का चयन उपयुक्त नहीं था. ऐसे आयोजन समस्या के स्थल पर भरी जन समूह की उपस्थिति में होने चाहिए थे. पूरे देश में सभी प्रकार की नीतिओं का निर्माण इसी प्रकार से किये जाने को उन्होंने समस्या के प्रति सही नहीं कहा. युवा शक्ति के सही उपयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा अनावश्यक अंग्रेजियत और तकनीक के अंधाधुंध प्रयोग के कारन देश में मूल्यों का छरण तेजी से होता जा रहा है.

जन-सहयोग और सुझावों का स्वागत है- डा. विनोद तारे
राष्ट्रीय गंगा रिवर बेसिन अथोरिटी के तकनीकी प्रमुख डा. विनोद तारे ने अपने उद्-बोधन में यह सूचित किया की अब आम भारत वासी भी गंगा के राष्ट्रीय स्वरुप को बनाये रखने के लिए अपने सुझाव और सहयोग को ‘गंगापीडीया.काम’ के माध्यम से दे सकता है. इस साईट में पढ़ने और लिखने की सुविधा उपलब्ध है. एन.जी.आर.बी.ए. की सभी योजनाओं को भी इस के मध्यम से जाना जा सकता है. आम जन सरकारी नीतियों के निर्माण में इस प्रकार से अतुलनीय योगदान दे सकते हैं.कानपुर सहित गंगा और अन्य नदियों के किनारे तेजी से बढते जा रहे नगरीकरण को सही नहीं मानते हुए डा. तारे ने सुनियोजित नगरीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने नदियों के दोनों ओर ५००-५०० मीटर तक के अति संवेदनशील क्षेत्र को पूरी तरह से संरक्षित करने के लिए सघन और बहुवार्षिक वनीकरण पर जोर दिया.

छोटी नदियां और झील-तालाब अति आवश्यक – ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह
सेमीनार में हिस्सा लेने आये वरिष्ठ पत्रकार और एक्टिविस्ट ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने गंगा की सफाई और उसके अस्तित्व के संकट का हल सुझाते हुए कहा गंगा जैसी विशाल नदी के विकास में छोटी नदियों का बड़ा योगदान है. यमुना,गोमती,रामगंगा,सई, पांडु सहित सैकड़ों अन्य नदियों के संरक्षण की आवश्यकता है. राजेन्द्र सिंह के नदी संकल्प पत्र को बताते हुए श्री सिंह कहते हैं की बड़ी नदी कभी अकेले बड़ी नहीं बनती है. उसकी तलहटी में स्थित छोटी नदियाँ और झील-तालाबों का इसके विकास में सहयोग होता है. आज आवश्यकता है की जल-संरक्षण किया जाये और जल-श्रोतों की साफ़-सफाई पर भी ध्यान रखा जाये. डा. एस.एन.सुब्बाराव को १४ जनवरी पांडु नदी के संघर्ष में आमंत्रित करते हुए श्री सिंह ने जानकारी दी अब कानपुर के शहरीकरण की कीमत चुकाने वाली छोटी नदी पांडु में पनकी पावर हाउस की राख सहित बहाए जाने वाले नालों को रोकने के लिए सक्रिय संघर्ष किया जायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

... और फिर जूता चल गया.

रोज-रोज जूता । जिधर देखिये उधर ही "जूतेबाजी" । जूता नहीं हो गया, म्यूजियम में रखा मुगल सल्तनत-काल के किसी बादशाह का बिना धार (मुथरा) का जंग लगा खंजर हो गया । जो काटेगा तो, लेकिन खून नहीं निकलने देगा । बगदादिया चैनल के इराकी पत्रकार मुंतज़र अल ज़ैदी ने जार्ज डब्ल्यू बुश के मुंह पर जूता क्या फेंका ? दुनिया भर में "जूता-मार" फैशन आ गया ।... न ज्यादा खर्च । न शस्त्र-लाइसेंस की जरुरत । न कहीं लाने-ले जाने में कोई झंझट । एक अदद थैले तक की भी जरुरत नहीं । पांव में पहना और चल दिये । उसका मुंह तलाशने, जिसके मुंह पर जूता फेंकना है । जार्ज बुश पर मुंतज़र ने जूता फेंका । वो इराक की जनता के रोल-मॉडल बन गये । जिस कंपनी का जूता था, उसका बिजनेस घर बैठे बिना कुछ करे-धरे बढ़ गया । भले ही एक जूते के फेर में मुंतज़र अल ज़ैदी को अपनी हड्डी-पसली सब तुड़वानी पड़ गयीं हों । क्यों न एक जूते ने दुनिया की सुपर-पॉवर माने जाने वाले देश के स्पाइडर-मैन की छवि रखने वाले राष्ट्रपति की इज्जत चंद लम्हों में खाक में मिला दी हो । इसके बाद तो दुनिया में जूता-कल्चर ऐसे फैला, जैसे जापान का जलजला । जिधर

प्रेम न किया, तो क्या किया

     ..... "प्रेम" और "रिश्तों" के तमाम नाम और अंदाज हैं, ऐसा बहुत बार हुआ कि प्रेम और रिश्तों को कोई नाम देना संभव न हो सका. लाखों गीत, किस्से और ग्रन्थ लिखे, गाए और फिल्मों में दिखाए गए. इस विषय के इतने पहलू हैं कि लाखों-लाख बरस से लिखने वालों की न तो कलमें घिसीं और ना ही उनकी स्याही सूखी.        "प्रेम" विषय ही ऐसा है कि कभी पुराना नहीं होता. शायद ही कोई ऐसा जीवित व्यक्ति इस धरती पे हुआ हो, जिसके दिल में प्रेम की दस्तक न हुयी हो. ईश्वरीय अवतार भी पवित्र प्रेम को नकार न सके, यह इस भावना की व्यापकता का परिचायक है. उम्र और सामाजिक वर्जनाएं प्रेम की राह में रोड़ा नहीं बन पातीं, क्योंकि बंदिशें सदैव बाँध तोड़ कर सैलाब बन जाना चाहती हैं.     आज शशि कपूर और मौसमी चटर्जी अभिनीत और मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का गाया हुआ हिन्दी फिल्म "स्वयंवर" के एक गीत सुन रहा था- "मुझे छू रही हैं, तेरी गर्म साँसें.....". इस गीत के मध्य में रफ़ी की आवाज में शशि कपूर गाते हैं कि - लबों से अगर तुम बुला न सको तो, निगाहों से तुम नाम लेकर बुला लो. जिसके

गयासुद्दीन गाजी के पोते थे पंडित जवाहर लाल नेहरू

    जम्मू-कश्मीर में आए महीनों हो गए थे, एक बात अक्सर दिमाग में खटकती थी कि अभी तक नेहरू के खानदान का कोई क्यों नहीं मिला, जबकि हमने किताबों में पढ़ा था कि वह कश्मीरी पंडित थे।  नाते- रिश्तेदार से लेकर दूरदराज तक में से कोई न कोई नेहरू खानदान का तो मिलना ही चाहिए था। नेहरू  राजवंश कि खोज में सियासत के पुराने खिलाडिय़ों से मिला लेकिन जानकारी के नाम पर मोतीलाल नेहरू  के पिता गंगाधर नेहरू का नाम ही सामने आया। अमर उजाला दफ्तर के नजदीक बहती तवी के किनारे  पहुंचकर एक दिन इसी बारे में सोच रहा था तो ख्याल आया कि जम्मू-कश्मीर वूमेन कमीशन की सचिव  हाफीजा मुज्जफर से मिला जाए, शायद वह कुछ मदद कर सके। अगले दिन जब आफिस से हाफीजा के  पास पहुंचा तो वह सवाल सुनकर चौंक गई। बोली पंडित जी आप पंडित नेहरू के वंश का पोस्टमार्टम करने  आए हैं क्या? कश्मीरी चाय का आर्डर देने के बाद वह अपने बुक रैक से एक किताब निकाली, वह थी रॉबर्ट  हार्डी एन्ड्रूज कि किताब "ए लैम्प फार इंडिया- द स्टोरी ऑफ मदाम पंडित।" उस किताब मे तथाकथित  गंगाधर का चित्र छपा था, जिसके अनुसार