Skip to main content

मीडिया की पैदाइश है निर्मल बाबा



       टेलीविजन सहित तमाम संचार माध्यमों का मूल काम समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों को उजागर करना होता है. जिस से भोली-भाली आम जनता इन सब के चक्कर में ना पड़े.जनता की मेहनत की कमाई को लूटे जाने से बचाया जा सके. झूठे वादे और भ्रम फ़ैलाने वाले विज्ञापन के कार्यक्रमों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए केंद्र की सरकार के द्वारा कई  नियम और विनियम बनाए गए है. परन्तु इनकी उपयोगिता के अति महत्वपूर्ण होने के बावजूद  प्रभाविता का असर प्रयोग ना किये जाने के कारण नहीं देखा जाता है.
       तमामों भ्रामक विज्ञापन दृश्य और श्रव्य संचार माध्यमों के साधनों में प्रसारित हो रहे हैं. उनमें से एक है ये किन्ही "निर्मल बाबा का दरबार" ..... देश भर में विख्यात दूसरे सामान्य और विशिष्ट संतों के उलट ये खुद में ही देवत्व का दावा  करते हैं. उनका कहना है की जिस भी व्यक्ति में निष्ठा के साह समर्पण किया जाए उसमें भगवान का अंश यानी देवत्व आ जाता है. शादी-ब्याह में प्रयोग की जानी वाली भव्य कुर्सी में बैठने के  शौकीन ये निर्मल बाबा किसी एयरकंडीशंड हाल में बैठे कुछ लोगों को बिना उनका असली  नाम-पता या अन्य किसी जानकारी को पूछे समस्या के हल का जो उपाय बताते हैं , उस को देखकर आश्चर्य होता है. अपने प्लांटेड लोगों को खड़ा कर ये बाबा जी सवाल पुछ्वाते  हैं. बार-बार किसी “अदृश्य कृपा” की बात कर वो जनता में भय  पैदा करते हैं. यही आश्चर्य और भय उनकी पूंजी है. जिस पर इस देश में सरकार कहलाने वाले तंत्र की कोई नजर नहीं है. सूत्र बताते हैं की युवराज सिंह की माँ शबनम सिंह भी निर्मल बाबा के चक्कर में थीं. उनसे इक्कीस लाख रुपये ऐंठ चुके बाबा जी बार-बार इसी कृपा के माध्यम से युवराज के कैंसर के ठीक हो जाने का दावा करते रहे थे, पर युवराज ठीक ना हो सके थे. अंततः मेडिकल साइंस की मदद से ही सही ईलाज शुरू हो सका.
       दूसरी तरफ ये भी बता दूं की कम महत्वपूर्ण समय में या देर रात प्रसारित होने वाले संधी-सुधा तेल, चेहरे पर चेहरा लगाकर सवाल करने वाले क्विज-कार्यक्रमों सहित इन निर्मल बाबा जी का यह दरबार और सवालों का कार्यक्रम भी टेलीविजन पर विज्ञापन ही है. एक चैनल में कार्यक्रम या विज्ञापन की कीमत एक करोड रुपये है. लगभग सौ चैनलों में और तीन महीनों से चलने वाले इन महंगे और भ्रामक विज्ञापनों की कीमत का अंदाजा लगाइए ......साथ ही यह भी की इनके पास इतना रुपया कहाँ से आया की ये ऐसे महंगे विज्ञापन करें.
      ये एक बानगी है. पूरे देश में लोकल चैनलों में तांत्रिक, झाड-फूंक, जादू-टोना करने वाले और तमाम फर्जी सेक्सोलोजिस्ट अखबार, चैनलों और रेडियो की मदद से अपना काला जादू चलाये हुए हैं.कब, कौन और कैसे रोका जाएगा ये सब ????? खुलेआम विज्ञापन करने के बावजूद अब तक आयकर विभाग या फिर सी. बी. आई. की नज़रों से ये अभी तक कैसे और क्यों बचे हैं?? कानपुर में डाक्टर’स डे के मौके पर एक जुलाई को विगत वर्ष एक फर्जी सेक्सोलाजिस्ट का विज्ञापन सभी बड़े हिंदी और अंग्रेजी अखबारों में प्रकाशित हुआ था. जिसकी असलियत मैंने उजागर थी . परिणामतः काकादेव थाने में उसके खिलाफ छः मुकदमें दर्ज हुए थे. आज भी वो हाईकोर्ट से बिना जमानत पाए स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से अपना जाल-बट्टा जारी रखे हुए ही. अब मुझे भी लगने लगा  है, यही झूठ और ड्रामा इस तरह का काम  करने वालों का वास्तविक जादू है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दशानन को पाती

  हे रावण! तुम्हें अपने  समर्थन में और प्रभु श्री राम के समर्थकों को खिझाने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाक़ों में कही जाने वाली निम्न पंक्तियाँ तो याद ही होंगी- इक राम हते, इक रावन्ना।  बे छत्री, बे बामहन्ना।। उनने उनकी नार हरी। उनने उनकी नाश करी।। बात को बन गओ बातन्ना। तुलसी लिख गए पोथन्ना।।      1947 में देश को आज़ादी मिली और साथ में राष्ट्रनायक जैसे राजनेता भी मिले, जिनका अनुसरण और अनुकृति करना आदर्श माना जाता था। ऐसे माहौल में, कानपुर और बुंदेलखंड के इस परिक्षेत्र में ऐसे ही, एक नेता हुए- राम स्वरूप वर्मा। राजनीति के अपने विशेष तौर-तरीक़ों और दाँवों के साथ ही मज़बूत जातीय गणित के फलस्वरूप वो कई बार विधायक हुए और उन्होंने एक राजनीतिक दल भी बनाया। राम स्वरूप वर्मा ने उत्तर भारत में सबसे पहले रामायण और रावण के पुतला दहन का सार्वजनिक विरोध किया। कालांतर में दक्षिण भारत के राजनीतिक दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उच्च जातीय सँवर्ग के विरोध में हुए उभार का पहला बीज राम स्वरूप वर्मा को ही जाना चाहिए। मेरे इस नज़रिए को देखेंगे तो इस क्षेत्र में राम म...

जहाँ सजावट, वहाँ फँसावट

चेहरे पर चेहरा      मुझे अपनी जन्म और कर्मस्थली तथा उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर से प्रदेश की मूल राजधानी लखनऊ में बसे हुए तीन वर्ष होने को हैं। मूलतया पत्रकार होने के नाते मेरे देखने के नज़रिए में अन्य लोगों से पर्याप्त भिन्नता है। सम्भव है, मेरा मत और दृष्टिकोण लोकप्रिय और सर्वमान्य ना हो।     इसके बावजूद मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूँ कि आर्थिक-सामाजिक और व्यावहारिक आधार पर इन दोनों  शहरों की बनावट, बसावट, खान-पान, और बाशिंदों के व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इन अंतरों के बारे में मैं सदा से स्पष्ट था। कानपुर की अपेक्षा लखनऊ घूमने और रहने के लिए निःसन्देह अधिक सुविधाजनक और चमकदार शहर है। इसके बावजूद कानपुर की संकरी और कम रोशनी वाली गलियों में दिल धड़कता है, जोकि उसकी जीवंतता का परिचायक है। कानपुर के बाशिंदों के चेहरे पर चमक मेहनत से कमाई की पूँजी की है जबकि लखनऊ के शहरी उधार और तिकड़म से चमक बनाए रखने में संघर्षरत हैं।       कानपुर के थोक के बाज़ारों में छोटी सी गद्दी में बैठकर करोड़ों का व्यापार करने वाले...

मन और हम

  मान लीजिए कि आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई व्यक्ति आपको धक्का दे देता है । तो क्या होता है ?  आपके कप से चाय छलक जाती है। अगर आप से पूछा जाए कि आप के कप से चाय क्यों छलकी?  तो आप का उत्तर होगा "क्योंकि मुझे अमुक व्यक्ति (फलां) ने मुझे धक्का दिया." मेरे ख़याल से आपका उत्तर गलत है। सही उत्तर ये है कि आपके कप में चाय थी इसलिए छलकी।  आप के कप से वही छलकेगा, जो उसमें है। इसी तरह, जब भी ज़िंदगी में हमें धक्के लगते हैं लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता यानी अन्दर की सच्चाई ही छलकती है।  आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे... तो देखना ये है कि जब आपको धक्का लगा तो क्या छलका ? धैर्य, मौन, कृतज्ञता, स्वाभिमान, निश्चिंतता, मान वता, गरिमा। या क्रोध, कड़वाहट, पागलपन, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा इत्यादि. निर्णय हमारे वश में है। चुन लीजिए। सोशल मीडिया हो या रोज़मर्रा की ज़िन्दगी- हमारे अंदर का भाव परिवर्तित नहीं हो रहा है और इससे बड़ा सच ये है की परिवर्तित हो भी नहीं सकता है ।  मन किसी भी घटना पर प्रतिक्रिया दे...