Skip to main content

एक अदद क्रान्ति को तरसता देश



दिलीप कुमार खून को आसमान पर उछाल कर जोर से चिल्ला रहे थे, "हम इस खून से आसमान पे इन्कलाब लिख देंगे..... क्रान्ति लिख देंगे......"...
तालियों की गडगडाहट के साथ "हीर पैलेस" के परदे पर सिक्कों की बौछार......
याद आ गयी ये फ़िल्मी क्रान्ति.
.....
.......
मैं नहीं एक "लाल क्रान्ति" के समर्थक आज बोले इस देश में कोई क्रान्ति अब नहीं हो सकती.
वो बेलौस बोले जा रहे थे,......अब क्या कभी नहीं हुयी है....
मैंने कहा क्या बात करते हो दादा ????
अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रान्ति याद करो !!!
लगता है, सब भूल गए हो .......उसके बाद गांधी की क्रान्ति के बदौलत आज तुम्हारी राजनीतिक और आर्थिक आधार बराबर करने वाली वाली साम्यवादी क्रान्ति हुयी है....
इनके बाद जे. पी. का आन्दोलन और सम्पूर्ण क्रान्ति का आह्वान क्या कम क्रान्ति थी ????
.....बस फिर क्या था???
दादा हत्थे से उखाड़ते हुए बोले - माना की बंगाल सहित तमाम देश में हमारा लाल रंग कमजोर और फीका पड़ा है पर इसका ये मतलब नहीं की अब तुम जो कहेगा हम उसको मान ही लेगा....
तुम क्या जानो क्रान्ति???
फ्रांस में हुयी थी क्रान्ति....
अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रान्ति केवल राज खोये राजाओं का विरोध थी..
गांधी ने क्या ख़ाक क्रान्ति की..अंग्रेजों के हटाने के अलावा उसी राज-व्यवस्था को जारी रखा...और तुम्हारे जे.पी. तो कुछ भी नया स्थापित नहीं कर पाए..
दे गए इस देश को एक अदद लालू, जो खुद सारा चारा खा गया और अब गोबर नहीं दे रहा है...
अब तुम कहेगा कि अभी हाल में हुआ वो मोमबत्ती क्रान्ति. अरे पगले, वो तो अन्ना की अगुआई वाली टेलीविजन चैनलों की इवेंट्स कि 'क्रान्ति' थी......
मैंने कहा – क्या दादा ! तुम भी अब अरविन्द त्रिपाठी बन गए ??? अन्ना आंदोलन के विरोध में उसकी तरह इस हद तक चले गए कि खुद जिस आंदोलन का हिस्सा थे उसी के खिलाफ ख़बरें लिखने लगे.... मैंने अभी अपनी बात पूरी तरह कहा भी नहीं था कि....
दादा बोले , तुम किन लोगों के दम पर क्रान्ति की बात करते हो???
गंदे बदबूदार पायरिया की मार खाए दांतों वाले व्यक्ति और कुछ फ्यूज्ड लोगों के साथ घूमने वाले के भरोसे "गंगा क्रान्ति" की ?
या फिर छके पेट वाले लोगों के दम पर गरीबी और जन-समस्याओं को हटाने का आडम्बर करने वालों की ??????
और रही बात जिस अन्ना की जिस "मोमबत्ती क्रान्ति" की बात तुम बहुत बढ़-चढ़कर कर रहे हो, वो असल में बहुत गरीब उन लोगों का जमघट होता था जो केवल आते ही इसलिए थे कि शाम की व्यवस्था हो जायेगी....
मैं चौंका कि दादा ये क्या और क्यों कहा ???
वो बोले अरे पगले.... मैं कह रहा हूँ की बिजली जाने के बाद खाना खाने पकाने के लिए मोमबत्ती कि व्यवस्था के लिए आते थे....
अभी कम अनुभव है तुम्हें..... इस देश में पेट भर लेना ही क्या किसी क्रान्ति से कम है ?????
फिर कुछ सोंचते हुए दादा बोले....... हाँ इस देश में जूता और चप्पल-क्रान्ति जरूर जल्दी-जल्दी होती है.... ना मानो तो किसी मंदिर में जाकर देखो... तमाम लोग नंगे पैर जाते हैं और नए और ताज़ा फैशन के जूते या चप्पल में घर जाते हैं...
और सबसे बड़ी बात ये कि जनता में से किसी को भी जूता या चप्पल फेंककर मारा जाना भी तो क्रान्ति ही है????
मैं अब लाजवाब हो गया था......

Comments

Popular posts from this blog

दशानन को पाती

  हे रावण! तुम्हें अपने  समर्थन में और प्रभु श्री राम के समर्थकों को खिझाने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाक़ों में कही जाने वाली निम्न पंक्तियाँ तो याद ही होंगी- इक राम हते, इक रावन्ना।  बे छत्री, बे बामहन्ना।। उनने उनकी नार हरी। उनने उनकी नाश करी।। बात को बन गओ बातन्ना। तुलसी लिख गए पोथन्ना।।      1947 में देश को आज़ादी मिली और साथ में राष्ट्रनायक जैसे राजनेता भी मिले, जिनका अनुसरण और अनुकृति करना आदर्श माना जाता था। ऐसे माहौल में, कानपुर और बुंदेलखंड के इस परिक्षेत्र में ऐसे ही, एक नेता हुए- राम स्वरूप वर्मा। राजनीति के अपने विशेष तौर-तरीक़ों और दाँवों के साथ ही मज़बूत जातीय गणित के फलस्वरूप वो कई बार विधायक हुए और उन्होंने एक राजनीतिक दल भी बनाया। राम स्वरूप वर्मा ने उत्तर भारत में सबसे पहले रामायण और रावण के पुतला दहन का सार्वजनिक विरोध किया। कालांतर में दक्षिण भारत के राजनीतिक दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उच्च जातीय सँवर्ग के विरोध में हुए उभार का पहला बीज राम स्वरूप वर्मा को ही जाना चाहिए। मेरे इस नज़रिए को देखेंगे तो इस क्षेत्र में राम म...

जहाँ सजावट, वहाँ फँसावट

चेहरे पर चेहरा      मुझे अपनी जन्म और कर्मस्थली तथा उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर से प्रदेश की मूल राजधानी लखनऊ में बसे हुए तीन वर्ष होने को हैं। मूलतया पत्रकार होने के नाते मेरे देखने के नज़रिए में अन्य लोगों से पर्याप्त भिन्नता है। सम्भव है, मेरा मत और दृष्टिकोण लोकप्रिय और सर्वमान्य ना हो।     इसके बावजूद मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूँ कि आर्थिक-सामाजिक और व्यावहारिक आधार पर इन दोनों  शहरों की बनावट, बसावट, खान-पान, और बाशिंदों के व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इन अंतरों के बारे में मैं सदा से स्पष्ट था। कानपुर की अपेक्षा लखनऊ घूमने और रहने के लिए निःसन्देह अधिक सुविधाजनक और चमकदार शहर है। इसके बावजूद कानपुर की संकरी और कम रोशनी वाली गलियों में दिल धड़कता है, जोकि उसकी जीवंतता का परिचायक है। कानपुर के बाशिंदों के चेहरे पर चमक मेहनत से कमाई की पूँजी की है जबकि लखनऊ के शहरी उधार और तिकड़म से चमक बनाए रखने में संघर्षरत हैं।       कानपुर के थोक के बाज़ारों में छोटी सी गद्दी में बैठकर करोड़ों का व्यापार करने वाले...

मन और हम

  मान लीजिए कि आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई व्यक्ति आपको धक्का दे देता है । तो क्या होता है ?  आपके कप से चाय छलक जाती है। अगर आप से पूछा जाए कि आप के कप से चाय क्यों छलकी?  तो आप का उत्तर होगा "क्योंकि मुझे अमुक व्यक्ति (फलां) ने मुझे धक्का दिया." मेरे ख़याल से आपका उत्तर गलत है। सही उत्तर ये है कि आपके कप में चाय थी इसलिए छलकी।  आप के कप से वही छलकेगा, जो उसमें है। इसी तरह, जब भी ज़िंदगी में हमें धक्के लगते हैं लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता यानी अन्दर की सच्चाई ही छलकती है।  आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे... तो देखना ये है कि जब आपको धक्का लगा तो क्या छलका ? धैर्य, मौन, कृतज्ञता, स्वाभिमान, निश्चिंतता, मान वता, गरिमा। या क्रोध, कड़वाहट, पागलपन, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा इत्यादि. निर्णय हमारे वश में है। चुन लीजिए। सोशल मीडिया हो या रोज़मर्रा की ज़िन्दगी- हमारे अंदर का भाव परिवर्तित नहीं हो रहा है और इससे बड़ा सच ये है की परिवर्तित हो भी नहीं सकता है ।  मन किसी भी घटना पर प्रतिक्रिया दे...