Skip to main content

दिल तो बच्चा है जी, थोड़ा कच्चा है जी....

 

    वास्तव में, हमारे जीवन में इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि कल विश्व ह्रदय दिवस था? यह भी कि ह्रदय के दिल कहलाने से क्या फर्क पड़ जाता है?

    शायद आपको सड़क-सुरक्षा को लेकर बरसों-बरस पहले दूरदर्शन पर आने वाले विज्ञापन की याद हो - जिसमें रेलवे के बंद क्रासिंग से निकलने पर दुर्घटना का शिकार हुए दिवंगत व्यक्ति की दीवार में माला के साथ टंगी फोटो के अन्दर से आत्मा कहती है- "भाई, फर्क तो पड़ता है".

     सभी शहरों में कल इस अवसर पर हुए सेमिनारों की समाचार-पत्रों में खूब कवरेज आई है, जिसमें खराब जीवन-शैली के कारण होने वाली बीमारियों जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापा के कारण ह्रदय-घात और ब्लाकेज की समस्या पर परिचर्चा हुयी. पूरी समस्या आर्थिक विकास के कारण जीवन स्तर में अनियंत्रित परिवर्तन के कारण खान-पान व जीवन-शैली में नक़ल के कारण ह्रदय की बीमारी आम हो गयी है. कचौड़ी, पकौड़ी, जलेबी,परांठे, कुल्चे,भटूरे आदि तो हम हजम कर लेते थे पर पिज्जा, बर्गर, नूडल्स, मोमोज और शराब-कोल्ड ड्रिंक्स जैसे अनावश्यक खाद्य पदार्थों को भोजन की थाली में जोड़ने के दुष्परिणाम हमारी पीढ़ियों को भोगना पड़ रहा है.

      बिचारे दिल का सबसे ज्यादा बंटाधार तो हिन्दी सिनेमा ने कियी. चिकित्सकीय भाषा में जो दिल पूरे शरीर में रक्त-आपूर्ति की मशीन है, उसे मोहब्बत और साजिश का अड्डा बना दिया. सोंचने और विचारने की क्षमता मस्तिष्क के पास होती है नाकि दिल के पास, लेकिन फ़िल्मी दुनिया के प्रयोगों के कारण दिल पर बोझ बढ़ चुका है. "दिल" जोड़कर सैकड़ों फ़िल्में और लाखों गाने बना डाले. सबसे ज्यादा फंतासी तो आनंद बक्शी ने एक गाने में की, जब ये लिख दिया- "तेरा दिल धडके मेरे सीने में-मेरा दिल धड़के तेरे सीने में". हद है, मोहब्बत दर्शाने के लिए दोनों के दिल निकालने और लगाने का खर्च और रिस्क तो बक्शी जी ने सोंचा ही ना होगा. उन्होंने तो ये भी नहीं सोंचा कि इतने जटिल ह्रदय-शल्य की ये सुविधा हमारे देश में है भी या नहीं...... बस, जो मन आया, लिख डाला.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दशानन को पाती

  हे रावण! तुम्हें अपने  समर्थन में और प्रभु श्री राम के समर्थकों को खिझाने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाक़ों में कही जाने वाली निम्न पंक्तियाँ तो याद ही होंगी- इक राम हते, इक रावन्ना।  बे छत्री, बे बामहन्ना।। उनने उनकी नार हरी। उनने उनकी नाश करी।। बात को बन गओ बातन्ना। तुलसी लिख गए पोथन्ना।।      1947 में देश को आज़ादी मिली और साथ में राष्ट्रनायक जैसे राजनेता भी मिले, जिनका अनुसरण और अनुकृति करना आदर्श माना जाता था। ऐसे माहौल में, कानपुर और बुंदेलखंड के इस परिक्षेत्र में ऐसे ही, एक नेता हुए- राम स्वरूप वर्मा। राजनीति के अपने विशेष तौर-तरीक़ों और दाँवों के साथ ही मज़बूत जातीय गणित के फलस्वरूप वो कई बार विधायक हुए और उन्होंने एक राजनीतिक दल भी बनाया। राम स्वरूप वर्मा ने उत्तर भारत में सबसे पहले रामायण और रावण के पुतला दहन का सार्वजनिक विरोध किया। कालांतर में दक्षिण भारत के राजनीतिक दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उच्च जातीय सँवर्ग के विरोध में हुए उभार का पहला बीज राम स्वरूप वर्मा को ही जाना चाहिए। मेरे इस नज़रिए को देखेंगे तो इस क्षेत्र में राम म...

जहाँ सजावट, वहाँ फँसावट

चेहरे पर चेहरा      मुझे अपनी जन्म और कर्मस्थली तथा उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर से प्रदेश की मूल राजधानी लखनऊ में बसे हुए तीन वर्ष होने को हैं। मूलतया पत्रकार होने के नाते मेरे देखने के नज़रिए में अन्य लोगों से पर्याप्त भिन्नता है। सम्भव है, मेरा मत और दृष्टिकोण लोकप्रिय और सर्वमान्य ना हो।     इसके बावजूद मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूँ कि आर्थिक-सामाजिक और व्यावहारिक आधार पर इन दोनों  शहरों की बनावट, बसावट, खान-पान, और बाशिंदों के व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इन अंतरों के बारे में मैं सदा से स्पष्ट था। कानपुर की अपेक्षा लखनऊ घूमने और रहने के लिए निःसन्देह अधिक सुविधाजनक और चमकदार शहर है। इसके बावजूद कानपुर की संकरी और कम रोशनी वाली गलियों में दिल धड़कता है, जोकि उसकी जीवंतता का परिचायक है। कानपुर के बाशिंदों के चेहरे पर चमक मेहनत से कमाई की पूँजी की है जबकि लखनऊ के शहरी उधार और तिकड़म से चमक बनाए रखने में संघर्षरत हैं।       कानपुर के थोक के बाज़ारों में छोटी सी गद्दी में बैठकर करोड़ों का व्यापार करने वाले...

गयासुद्दीन गाजी के पोते थे पंडित जवाहर लाल नेहरू

    जम्मू-कश्मीर में आए महीनों हो गए थे, एक बात अक्सर दिमाग में खटकती थी कि अभी तक नेहरू के खानदान का कोई क्यों नहीं मिला, जबकि हमने किताबों में पढ़ा था कि वह कश्मीरी पंडित थे।  नाते- रिश्तेदार से लेकर दूरदराज तक में से कोई न कोई नेहरू खानदान का तो मिलना ही चाहिए था। नेहरू  राजवंश कि खोज में सियासत के पुराने खिलाडिय़ों से मिला लेकिन जानकारी के नाम पर मोतीलाल नेहरू  के पिता गंगाधर नेहरू का नाम ही सामने आया। अमर उजाला दफ्तर के नजदीक बहती तवी के किनारे  पहुंचकर एक दिन इसी बारे में सोच रहा था तो ख्याल आया कि जम्मू-कश्मीर वूमेन कमीशन की सचिव  हाफीजा मुज्जफर से मिला जाए, शायद वह कुछ मदद कर सके। अगले दिन जब आफिस से हाफीजा के  पास पहुंचा तो वह सवाल सुनकर चौंक गई। बोली पंडित जी आप पंडित नेहरू के वंश का पोस्टमार्टम करने  आए हैं क्या? कश्मीरी चाय का आर्डर देने के बाद वह अपने बुक रैक से एक किताब निकाली, वह थी रॉबर्ट  हार्डी एन्ड्रूज कि किताब "ए लैम्प फार इंडिया- द स्टोरी ऑफ मदाम पंडित।" उस किताब मे तथाकथित...