Skip to main content

साहब का तोता

 

................कलियुग में जम्बूद्वीप के भारतखंड में उत्तरप्रदेश नाम का एक राज्य था.
वंशवाद के विरोध में एक ही परिवार की प्रमुखता वाली समाजवादी सरकार का शासन था.
कलियुग के जिस काल की यह कहानी है, उस काल में कमजोर राजा के मजबूत सलाहकारों का युग था.
"बाबू" टाइप के अधिकारी ही असली राजा थे, जो साहब कहलाते थे.
उस राज्य में एक विशिष्ट प्रजाति का एक बादशाह जैसी शानोशौकत से जीने का शौकीन "बाबू" यानी साहब था.
सत्ता की ताकत में उसे आदमी को पहचानने में दिक्कत आने लगी थी.
उसने अपने घर और दफ्तर में आने-जाने वालों की फितरत को पहचानने के लिए एक "तोता" पाला.
"तोता" विशिष्ट गुण वाला था.
वो हर आने-जाने वाले को देखकर उसकी सबसे बड़ी खासियत के बारे में चिल्ला-चिल्लाकर साहब को सचेत कर देता था.
इससे उन्हें जागरूक रहने में मदद मिलती थी.
इस खामख्याली में उन्होंने आने-जाने वालों से रोक-टोक का बैरियर हटा दिया.
लोग आते और तोते से अपना सर्टिफिकेट जारी करवा लेते.
इस व्यवस्था में एक दिन एक समस्या खड़ी हो गयी.
साहब के लिए चाँद-तारे और सारे लाने की व्यवस्था करने वाले उनके तीन-चार ख़ास मातहतों ने उनके पास आने से मना कर दिया और फोन पर ही रोने लगे.
साहब के ज्यादा जोर देने पर उन्होंने बताया कि वो जैसे ही घर-दफ्तर आते हैं तोता चिल्लाता है- 
"देखो!!! दल्ला आया, दल्ला आया, ताजा-ताजा माल लाया!!!" 
ऐसे में वो अपनी बेइज्जती बर्दाश्त कैसे करें???
साहब ने उसका दर्द समझा और तोते को डांटा कि किसी को ऐसे नहीं कहते...
अब अगले दिन उनमें से एक भीमकाय शरीर का मातहत एक ताजा माल लेकर आया पर तोते ने फिर चिल्लाया-"दल्ला नहीं आया,दल्ला नहीं आया, पर ताजा मुलायम माल लाया!!!"
वो अन्दर जाकर साहब से रोया.
साहब को भी बहुत गुस्सा आया.
उन्होंने तोते को डांटा और कहा की तुम कुछ भी नहीं बोलेगे.
तोता आज्ञाकारी था, उसने साहब की बात पूरी तरह मान लेने का वायदा किया.
फिर अगले दिन वही मातहत आया.
गेट से अन्दर आया और मुड़कर तोते को देखा, पर आज तोता चुप था.
वो थोड़ा आगे बढ़ा..........फिर पीछे मुड़कर देखा पर तोता अभी भी चुप था............
साहब के दरवाजे के पास पहुंचता तब तक उसने एक बार फिर तोते को देखा.
तोता बोला, जा-जा, समझ तो तू गया ही है.
 
अरविन्द त्रिपाठी 
11-07-2022 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दशानन को पाती

  हे रावण! तुम्हें अपने  समर्थन में और प्रभु श्री राम के समर्थकों को खिझाने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाक़ों में कही जाने वाली निम्न पंक्तियाँ तो याद ही होंगी- इक राम हते, इक रावन्ना।  बे छत्री, बे बामहन्ना।। उनने उनकी नार हरी। उनने उनकी नाश करी।। बात को बन गओ बातन्ना। तुलसी लिख गए पोथन्ना।।      1947 में देश को आज़ादी मिली और साथ में राष्ट्रनायक जैसे राजनेता भी मिले, जिनका अनुसरण और अनुकृति करना आदर्श माना जाता था। ऐसे माहौल में, कानपुर और बुंदेलखंड के इस परिक्षेत्र में ऐसे ही, एक नेता हुए- राम स्वरूप वर्मा। राजनीति के अपने विशेष तौर-तरीक़ों और दाँवों के साथ ही मज़बूत जातीय गणित के फलस्वरूप वो कई बार विधायक हुए और उन्होंने एक राजनीतिक दल भी बनाया। राम स्वरूप वर्मा ने उत्तर भारत में सबसे पहले रामायण और रावण के पुतला दहन का सार्वजनिक विरोध किया। कालांतर में दक्षिण भारत के राजनीतिक दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उच्च जातीय सँवर्ग के विरोध में हुए उभार का पहला बीज राम स्वरूप वर्मा को ही जाना चाहिए। मेरे इस नज़रिए को देखेंगे तो इस क्षेत्र में राम म...

जहाँ सजावट, वहाँ फँसावट

चेहरे पर चेहरा      मुझे अपनी जन्म और कर्मस्थली तथा उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर से प्रदेश की मूल राजधानी लखनऊ में बसे हुए तीन वर्ष होने को हैं। मूलतया पत्रकार होने के नाते मेरे देखने के नज़रिए में अन्य लोगों से पर्याप्त भिन्नता है। सम्भव है, मेरा मत और दृष्टिकोण लोकप्रिय और सर्वमान्य ना हो।     इसके बावजूद मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूँ कि आर्थिक-सामाजिक और व्यावहारिक आधार पर इन दोनों  शहरों की बनावट, बसावट, खान-पान, और बाशिंदों के व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इन अंतरों के बारे में मैं सदा से स्पष्ट था। कानपुर की अपेक्षा लखनऊ घूमने और रहने के लिए निःसन्देह अधिक सुविधाजनक और चमकदार शहर है। इसके बावजूद कानपुर की संकरी और कम रोशनी वाली गलियों में दिल धड़कता है, जोकि उसकी जीवंतता का परिचायक है। कानपुर के बाशिंदों के चेहरे पर चमक मेहनत से कमाई की पूँजी की है जबकि लखनऊ के शहरी उधार और तिकड़म से चमक बनाए रखने में संघर्षरत हैं।       कानपुर के थोक के बाज़ारों में छोटी सी गद्दी में बैठकर करोड़ों का व्यापार करने वाले...

गयासुद्दीन गाजी के पोते थे पंडित जवाहर लाल नेहरू

    जम्मू-कश्मीर में आए महीनों हो गए थे, एक बात अक्सर दिमाग में खटकती थी कि अभी तक नेहरू के खानदान का कोई क्यों नहीं मिला, जबकि हमने किताबों में पढ़ा था कि वह कश्मीरी पंडित थे।  नाते- रिश्तेदार से लेकर दूरदराज तक में से कोई न कोई नेहरू खानदान का तो मिलना ही चाहिए था। नेहरू  राजवंश कि खोज में सियासत के पुराने खिलाडिय़ों से मिला लेकिन जानकारी के नाम पर मोतीलाल नेहरू  के पिता गंगाधर नेहरू का नाम ही सामने आया। अमर उजाला दफ्तर के नजदीक बहती तवी के किनारे  पहुंचकर एक दिन इसी बारे में सोच रहा था तो ख्याल आया कि जम्मू-कश्मीर वूमेन कमीशन की सचिव  हाफीजा मुज्जफर से मिला जाए, शायद वह कुछ मदद कर सके। अगले दिन जब आफिस से हाफीजा के  पास पहुंचा तो वह सवाल सुनकर चौंक गई। बोली पंडित जी आप पंडित नेहरू के वंश का पोस्टमार्टम करने  आए हैं क्या? कश्मीरी चाय का आर्डर देने के बाद वह अपने बुक रैक से एक किताब निकाली, वह थी रॉबर्ट  हार्डी एन्ड्रूज कि किताब "ए लैम्प फार इंडिया- द स्टोरी ऑफ मदाम पंडित।" उस किताब मे तथाकथित...