Skip to main content

.....पत्थर, तेरे रंग हजार

 

    इक्कीसवीं सदी में मीडिया के लिए खबर है - जो कभी होता न हो और होता हुआ प्रतीत हो जाए. जैसे- पत्थर का मूल स्वभाव जड़ता है नाकि उड़ता. अगर किसी भी पत्थर में थोड़ी भी जुम्बिश आई, तो सोशल और एंटी-सोशल मीडिया तूफ़ान खड़ा कर देती है. इस तूफ़ान में धूल-गर्द और तमाम पत्थरों को फिर से गति देने की ताकत पैदा होती है. इस प्रकार बारम्बार ये पत्थर उड़ते जा रहे हैं, जोकि  महत्वाकांक्षाओं की अट्टालिकाओं के निर्माण के लिए कच्चा-माल के रूप में उपयोग किये जा सकेंगे, लेकिन इन ‘उड़ते पत्थरों’ ने मानवता को लहूलुहान करने में कोई चूक नहीं की है.

     विद्वान शायर और कुशल प्रशासक डा0 हरिओम की कुछ पंक्तियाँ इसी मद्देनजर  निम्नवत प्रस्तुत है-

धुंध के उस पार देखा कीजिए,

रोशनी की धार देखा कीजिए.

हाथ दीखते हैं सभी एक से,

हाथ के हथियार देखा कीजिए.

     इन ‘उड़ते पत्थरों’ का अपना कोई जाति या धरम नहीं है पर इनमें ‘क्षमता’ बहुत है. असल क्षमता है- निर्माण की. लेकिन अज्ञात दानवीय शक्ति से संचालित इन पत्थरों को उपयोग किया जा रहा है - खून बहाने के लिए. जाने-अनजाने पत्थरों को उड़ने की शक्ति को टी0 आर0 पी0 के चक्कर में मीडिया ने बखूबी उड़ान दी है,  जिस पर सरकार को पहल कर नियंत्रण स्थापित करना चाहिए.

किसी भी कंधे से जुड़ी बाजू से दी गयी गति इन्हें उड़ने और किसी के सिर, वाहन के शीशे को भेदने की अचूकता प्रदान करती है. निशाना सही हो या न हो, अपना असर 'घाव' के रूप में अवश्य छोड़ते हैं और जो घाव शरीर और संपत्ति पर दीखते हैं, उन्हें देखा, मापा और प्रमाणित किया जा सकता है. परन्तु यह नहीं भूलना चाहिए, ऐसे बेवजह के दंगों में 'उड़ते पत्थरों' से मानवता और समाज के मनोमस्तिष्क पर बने घाव वर्षों-वर्ष तक रिसेंगे और दर्द भी देते रहेंगे.

अरविन्द त्रिपाठी

15-06-2022

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रेम न किया, तो क्या किया

     ..... "प्रेम" और "रिश्तों" के तमाम नाम और अंदाज हैं, ऐसा बहुत बार हुआ कि प्रेम और रिश्तों को कोई नाम देना संभव न हो सका. लाखों गीत, किस्से और ग्रन्थ लिखे, गाए और फिल्मों में दिखाए गए. इस विषय के इतने पहलू हैं कि लाखों-लाख बरस से लिखने वालों की न तो कलमें घिसीं और ना ही उनकी स्याही सूखी.        "प्रेम" विषय ही ऐसा है कि कभी पुराना नहीं होता. शायद ही कोई ऐसा जीवित व्यक्ति इस धरती पे हुआ हो, जिसके दिल में प्रेम की दस्तक न हुयी हो. ईश्वरीय अवतार भी पवित्र प्रेम को नकार न सके, यह इस भावना की व्यापकता का परिचायक है. उम्र और सामाजिक वर्जनाएं प्रेम की राह में रोड़ा नहीं बन पातीं, क्योंकि बंदिशें सदैव बाँध तोड़ कर सैलाब बन जाना चाहती हैं.     आज शशि कपूर और मौसमी चटर्जी अभिनीत और मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का गाया हुआ हिन्दी फिल्म "स्वयंवर" के एक गीत सुन रहा था- "मुझे छू रही हैं, तेरी गर्म साँसें.....". इस गीत के मध्य में रफ़ी की आवाज में शशि कपूर गाते हैं कि - लबों से अगर तुम बुला न सको तो, निगाहों से तुम नाम लेकर बुला लो. जिसके ...

दशानन को पाती

  हे रावण! तुम्हें अपने  समर्थन में और प्रभु श्री राम के समर्थकों को खिझाने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाक़ों में कही जाने वाली निम्न पंक्तियाँ तो याद ही होंगी- इक राम हते, इक रावन्ना।  बे छत्री, बे बामहन्ना।। उनने उनकी नार हरी। उनने उनकी नाश करी।। बात को बन गओ बातन्ना। तुलसी लिख गए पोथन्ना।।      1947 में देश को आज़ादी मिली और साथ में राष्ट्रनायक जैसे राजनेता भी मिले, जिनका अनुसरण और अनुकृति करना आदर्श माना जाता था। ऐसे माहौल में, कानपुर और बुंदेलखंड के इस परिक्षेत्र में ऐसे ही, एक नेता हुए- राम स्वरूप वर्मा। राजनीति के अपने विशेष तौर-तरीक़ों और दाँवों के साथ ही मज़बूत जातीय गणित के फलस्वरूप वो कई बार विधायक हुए और उन्होंने एक राजनीतिक दल भी बनाया। राम स्वरूप वर्मा ने उत्तर भारत में सबसे पहले रामायण और रावण के पुतला दहन का सार्वजनिक विरोध किया। कालांतर में दक्षिण भारत के राजनीतिक दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उच्च जातीय सँवर्ग के विरोध में हुए उभार का पहला बीज राम स्वरूप वर्मा को ही जाना चाहिए। मेरे इस नज़रिए को देखेंगे तो इस क्षेत्र में राम म...

जहाँ सजावट, वहाँ फँसावट

चेहरे पर चेहरा      मुझे अपनी जन्म और कर्मस्थली तथा उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर से प्रदेश की मूल राजधानी लखनऊ में बसे हुए तीन वर्ष होने को हैं। मूलतया पत्रकार होने के नाते मेरे देखने के नज़रिए में अन्य लोगों से पर्याप्त भिन्नता है। सम्भव है, मेरा मत और दृष्टिकोण लोकप्रिय और सर्वमान्य ना हो।     इसके बावजूद मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूँ कि आर्थिक-सामाजिक और व्यावहारिक आधार पर इन दोनों  शहरों की बनावट, बसावट, खान-पान, और बाशिंदों के व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इन अंतरों के बारे में मैं सदा से स्पष्ट था। कानपुर की अपेक्षा लखनऊ घूमने और रहने के लिए निःसन्देह अधिक सुविधाजनक और चमकदार शहर है। इसके बावजूद कानपुर की संकरी और कम रोशनी वाली गलियों में दिल धड़कता है, जोकि उसकी जीवंतता का परिचायक है। कानपुर के बाशिंदों के चेहरे पर चमक मेहनत से कमाई की पूँजी की है जबकि लखनऊ के शहरी उधार और तिकड़म से चमक बनाए रखने में संघर्षरत हैं।       कानपुर के थोक के बाज़ारों में छोटी सी गद्दी में बैठकर करोड़ों का व्यापार करने वाले...