Skip to main content

मजदूर नहीं मजबूर दिवस कहिए

..........ईस्ट के मैनचेस्टर कहलाने वाले "कानपुर" में मेरा जन्म हुआ था। जब होश सम्हाला तो मिलों और फैक्टरियों के सायरन, चिमनियों के धुएँ और ट्रेनों की आवाजाही का शोर चाहे-अनचाहे कानों में पड़ता रहता था। पिता रेलवे मेल सर्विस में ट्रेड यूनियन के लीडर थे, अतः मजदूरों की हक़ की बातें और संघर्ष का असर घुट्टी के रूप में मिला था।

मजदूर आंदोलन के नाम पर राजनीति करने वाले धंधेबाज़ राजनेताओं की मिलीभगत से कानपुर के श्रम-मूलक उद्योग समाप्ति की ओर थे। नब्बे के दशक में पिता जी ने वर्कर यूनियन की राजनीति से त्यागपत्र दे दिया था।  स्नातक की पढ़ाई में इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र विषय के होने के कारण दुनिया के भूत, वर्तमान और भविष्य में इन सभी का असर समझ आया और अपने इर्द-गिर्द घट रही घटनाओं में साम्यता स्थापित करने में आसानी रही। लेकिन इस बीच देश की राजनीति में मुद्दे और विषय बदल रहे थे। हम युवा हिंदू और मुसलमान बन रहे थे। मंदिर और मस्जिद के मुद्दे ने आपसी दूरी बढ़ानी शुरू कर दी थी। 
इक्कीसवीं सदी की पहली सुबह किताबों से मिले ज्ञान के अनुरूप कानपुर न था। एक बड़ा परिवर्तन यह आया कि कानपुर की मिलों का शोर थम गया था। शिफ़्टों की शुरुआत के सायरन आवाज़ नहीं देते थे। चिमनियों से अब धुआँ नहीं निकलता था। हातों की दशा और ज़्यादा नारकीय हो गयी थी। मजदूर नेता और उनके मुद्दे नेपथ्य में चले गए थे। कानपुर में मजदूर और मज़दूरों की स्थिति में निरंतर गिरावट आती गयी, जो आज भी जारी है। आज कानपुर के मैन का चेस्ट छलनी हो गया है। यद्यपि आज भी प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाला शहर कानपुर ही है परन्तु 
मजदूर दिवस की बधाई लेने और देने वाले प्रत्येक चिकित्सक, अभियंता, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालयों में काम करने वाला कर्मचारी और पत्रकार भले ही स्वयं को मजदूर कहें परन्तु ईंट-पत्थर तोड़ते और खदान में काम करने वाले जिस प्राथमिक सेक्टर के मजदूर को एक करने के लिए कार्ल मार्क्स ने नारा दिया था, वो अधूरा जान पड़ता है। आज जब कोरोना महामारी के चलते दुनिया में तालाबंदी (लाक़डाउन) जारी है, तब उस मजदूर के लिए आज का दिन आर्थिक संकट के चलते मजबूर दिवस से अधिक कुछ भी नहीं है। मज़दूरों का शहर कानपुर आज वेंटीलेटर पर है। श्रम और उद्योग गतिविधियाँ समाप्ति की ओर हैं। सभी बड़े कारख़ाने या तो बंद हो चुके हैं या बंदी की कगार पर हैं। चमड़ा और कुछ नामी ब्रांडों ने अपने व्यापार को शिफ़्ट करना शुरू कर दिया है। यही प्रवृत्ति देश और दुनिया में व्याप्त है।  
आज लगभग सौ से अधिक वर्षों से अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है पर लगभग सभी देशों की सरकारों का एक जैसा ही रूख है कि सभी प्रकार के श्रमिकों में परस्पर  एका ना हो सके और नाही अपने हितों की समझ उत्पन्न हो। सरकारों ने अपने हित में जाति, धर्म, भाषा, छुआछूत, ऊँच-नीच और क्षेत्रवाद में बँटे समाज में पूँजीपतियों के हित साधन को प्राथमिक उद्देश्य बना दिया गया है। साम्यवाद और समाजवाद की बातें दक़ियानूसी समाज का विचार होती जा रही है। आज की उन्नति, विकास और आधुनिकता की दौड़ में समाज की अंतिम पायदान में खड़ा मजदूर चमक-धमक वाली दुनिया में अपने आप को समेटे हुए मजबूर दिवस मनाने को विवश है।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

... और फिर जूता चल गया.

रोज-रोज जूता । जिधर देखिये उधर ही "जूतेबाजी" । जूता नहीं हो गया, म्यूजियम में रखा मुगल सल्तनत-काल के किसी बादशाह का बिना धार (मुथरा) का जंग लगा खंजर हो गया । जो काटेगा तो, लेकिन खून नहीं निकलने देगा । बगदादिया चैनल के इराकी पत्रकार मुंतज़र अल ज़ैदी ने जार्ज डब्ल्यू बुश के मुंह पर जूता क्या फेंका ? दुनिया भर में "जूता-मार" फैशन आ गया ।... न ज्यादा खर्च । न शस्त्र-लाइसेंस की जरुरत । न कहीं लाने-ले जाने में कोई झंझट । एक अदद थैले तक की भी जरुरत नहीं । पांव में पहना और चल दिये । उसका मुंह तलाशने, जिसके मुंह पर जूता फेंकना है । जार्ज बुश पर मुंतज़र ने जूता फेंका । वो इराक की जनता के रोल-मॉडल बन गये । जिस कंपनी का जूता था, उसका बिजनेस घर बैठे बिना कुछ करे-धरे बढ़ गया । भले ही एक जूते के फेर में मुंतज़र अल ज़ैदी को अपनी हड्डी-पसली सब तुड़वानी पड़ गयीं हों । क्यों न एक जूते ने दुनिया की सुपर-पॉवर माने जाने वाले देश के स्पाइडर-मैन की छवि रखने वाले राष्ट्रपति की इज्जत चंद लम्हों में खाक में मिला दी हो । इसके बाद तो दुनिया में जूता-कल्चर ऐसे फैला, जैसे जापान का जलजला । जिधर

प्रेम न किया, तो क्या किया

     ..... "प्रेम" और "रिश्तों" के तमाम नाम और अंदाज हैं, ऐसा बहुत बार हुआ कि प्रेम और रिश्तों को कोई नाम देना संभव न हो सका. लाखों गीत, किस्से और ग्रन्थ लिखे, गाए और फिल्मों में दिखाए गए. इस विषय के इतने पहलू हैं कि लाखों-लाख बरस से लिखने वालों की न तो कलमें घिसीं और ना ही उनकी स्याही सूखी.        "प्रेम" विषय ही ऐसा है कि कभी पुराना नहीं होता. शायद ही कोई ऐसा जीवित व्यक्ति इस धरती पे हुआ हो, जिसके दिल में प्रेम की दस्तक न हुयी हो. ईश्वरीय अवतार भी पवित्र प्रेम को नकार न सके, यह इस भावना की व्यापकता का परिचायक है. उम्र और सामाजिक वर्जनाएं प्रेम की राह में रोड़ा नहीं बन पातीं, क्योंकि बंदिशें सदैव बाँध तोड़ कर सैलाब बन जाना चाहती हैं.     आज शशि कपूर और मौसमी चटर्जी अभिनीत और मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का गाया हुआ हिन्दी फिल्म "स्वयंवर" के एक गीत सुन रहा था- "मुझे छू रही हैं, तेरी गर्म साँसें.....". इस गीत के मध्य में रफ़ी की आवाज में शशि कपूर गाते हैं कि - लबों से अगर तुम बुला न सको तो, निगाहों से तुम नाम लेकर बुला लो. जिसके

गयासुद्दीन गाजी के पोते थे पंडित जवाहर लाल नेहरू

    जम्मू-कश्मीर में आए महीनों हो गए थे, एक बात अक्सर दिमाग में खटकती थी कि अभी तक नेहरू के खानदान का कोई क्यों नहीं मिला, जबकि हमने किताबों में पढ़ा था कि वह कश्मीरी पंडित थे।  नाते- रिश्तेदार से लेकर दूरदराज तक में से कोई न कोई नेहरू खानदान का तो मिलना ही चाहिए था। नेहरू  राजवंश कि खोज में सियासत के पुराने खिलाडिय़ों से मिला लेकिन जानकारी के नाम पर मोतीलाल नेहरू  के पिता गंगाधर नेहरू का नाम ही सामने आया। अमर उजाला दफ्तर के नजदीक बहती तवी के किनारे  पहुंचकर एक दिन इसी बारे में सोच रहा था तो ख्याल आया कि जम्मू-कश्मीर वूमेन कमीशन की सचिव  हाफीजा मुज्जफर से मिला जाए, शायद वह कुछ मदद कर सके। अगले दिन जब आफिस से हाफीजा के  पास पहुंचा तो वह सवाल सुनकर चौंक गई। बोली पंडित जी आप पंडित नेहरू के वंश का पोस्टमार्टम करने  आए हैं क्या? कश्मीरी चाय का आर्डर देने के बाद वह अपने बुक रैक से एक किताब निकाली, वह थी रॉबर्ट  हार्डी एन्ड्रूज कि किताब "ए लैम्प फार इंडिया- द स्टोरी ऑफ मदाम पंडित।" उस किताब मे तथाकथित  गंगाधर का चित्र छपा था, जिसके अनुसार