Skip to main content

टोपी और बन्दर

           एक पुरानी दंतकथा है. बचपन में शायद पंचतंत्र में पढ़ी थी. अब तो बचपन में ये सब पढ़ा नहीं जाता. शायद अब तो वैसा बचपन भी नहीं आता. उसमें भी मशीन आ घुसी है. मशीनी और वर्चुअल स्पीडी खेलों वाले खिलौने तथा कार्टून फ़िल्में  आ चुके हैं जो कामिक्स बुक्स को भी खा चुकी हैं, इन्होंने देशी खिलौनों और  देशी नैतिक कथाओं वाले साहित्य को चलन से हटा दिया है.
             मैं  भी, क्या ले बैठा ?? चलिए कोई बात नहीं, आपको सीधे कथा  सुनाता हूँ. एक व्यापारी था. व्यापारी था तो कुछ बेचता भी होगा न. हाँ, वो टोपियाँ बेचता था. एक बार वो कई डिजाइन की टोपियाँ सैम्पल में लेकर जंगल के रास्ते किसी दूर के बाज़ार में जा रहा था.पैदल चलने के कारण हुयी  थकान से उसने एक घने पेड़ के नीचे थोड़ी देर आराम करने की सोंची. जल्दी ही उसे झपकी लग गयी. जब उठा तो उसने देखा की उसके झोले में रखी सभी टोपियाँ गायब थीं. इधर-उधर देखने पर उसे पता चला की बंदरों ने उसकी टोपियाँ पहन ली है.उसने उनसे विनती की, रोया, गिडगिडाया, चीखा-चिल्लाया. बंदरों ने भी उसकी हर नक़ल की , पर टोपियाँ नहीं लौटाईं. थक-हार कर उसने अपनी टोपी उतार कर जमीन में फेंक दी और हताश-परेशान वो सोंचने लगा की कैसे इन बंदरों से पार पाया जाए. तभी आश्चर्यजनक घटना घटी की सभी बंदरों ने भी अपनी टोपियाँ उतार कर जमीन में फेंक दीं. व्यापारी ने उठाईं और अपने रास्ते निकल लिया.
          आजादी के बाद से अब तक समय-समय पर  (महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण और अन्ना हजारे) नामक तीन व्यापारी टोपियां लेकर ऐसे ही इस देश में निकले.काम करते-करते  जंगल में सभी बारी-बारी से सो गए. सभी के साथ एक जैसा ही हुआ. बन्दरों ने उस पुरानी कथा को पढ़ रखा है, जिसमें व्यापारी ने अपनी टोपी फेंककर  उन्हें बन्दर से उल्लू बनाया था. वो चालाक हो चुके हैं. उनके साथ दूसरे जंगलों के माफिया और अपराधी बन्दर भी थे. उन्होंने इस जंगल के बंदरों को ज्ञान दिया . उनके बंदरत्व को ललकारा.उन्हें कहा की उनके पूर्वजों की मूर्खता का ये मनुष्य हर बार फायदा उठाते हैं.इस बार उन्होंने इन सीधे बंदरों को सिखाया की कैसे इस व्यापारी बने मनुष्य को सबक सिखाया जाए और इसके नाम और काम की पूँजी को टोपी के साथ लूट लिया जाए.
            परिणामस्वरूप बंदरों ने तीनों बार एक जैसा ही किया. उन्होंने अब ये दिखाया की कैरेक्टर में गिरावट अकेले मनुष्य में ही नहीं उनमें भी आई है. हर बार उन्होंने व्यापारी के जागने और उसके टोपी फेंकने का इंतज़ार किया. कारण साफ़ है, जब वो अपनी टोपी भी फेंक दे तो उसे भी उठा ले चलो. और अपनी "बंदर संसद" में बताओ की ये व्यापारीनुमा महामानव समय के साथ कितना मूर्ख बन चुका और वो कितने बुद्धिमान......समय वास्तव में कितना बदल चुका है. अब जंगल में रह रहे बंदरों ने झांसे में आना छोड़ दिया है.और इसी तरह अब बच्चों ने भी पंचतंत्र पढ़ना छोड़ दिया है. वो आजके युग के बंदरों के हिसाब से नई साहित्यिक रचनाओं की खोज में हैं. जिसमें लम्पटई के नए अध्याय हों. नए अधुनातन चरित्र हों......अब लगता है नए प्रपंचतन्त्र की रचना का समय आ गया है.



Comments

  1. bahut achchha hai sir

    ReplyDelete
  2. bahut khoob... sab topi ka khel hai... kuch pahnne walon ka to kuch pahnane walon ka. rang koi bhi ho.. topi to topi hi hai.... bahut shandar lekh. adarniya agraj ko bahut-bahut badhai.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रेम न किया, तो क्या किया

     ..... "प्रेम" और "रिश्तों" के तमाम नाम और अंदाज हैं, ऐसा बहुत बार हुआ कि प्रेम और रिश्तों को कोई नाम देना संभव न हो सका. लाखों गीत, किस्से और ग्रन्थ लिखे, गाए और फिल्मों में दिखाए गए. इस विषय के इतने पहलू हैं कि लाखों-लाख बरस से लिखने वालों की न तो कलमें घिसीं और ना ही उनकी स्याही सूखी.        "प्रेम" विषय ही ऐसा है कि कभी पुराना नहीं होता. शायद ही कोई ऐसा जीवित व्यक्ति इस धरती पे हुआ हो, जिसके दिल में प्रेम की दस्तक न हुयी हो. ईश्वरीय अवतार भी पवित्र प्रेम को नकार न सके, यह इस भावना की व्यापकता का परिचायक है. उम्र और सामाजिक वर्जनाएं प्रेम की राह में रोड़ा नहीं बन पातीं, क्योंकि बंदिशें सदैव बाँध तोड़ कर सैलाब बन जाना चाहती हैं.     आज शशि कपूर और मौसमी चटर्जी अभिनीत और मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का गाया हुआ हिन्दी फिल्म "स्वयंवर" के एक गीत सुन रहा था- "मुझे छू रही हैं, तेरी गर्म साँसें.....". इस गीत के मध्य में रफ़ी की आवाज में शशि कपूर गाते हैं कि - लबों से अगर तुम बुला न सको तो, निगाहों से तुम नाम लेकर बुला लो. जिसके ...

दशानन को पाती

  हे रावण! तुम्हें अपने  समर्थन में और प्रभु श्री राम के समर्थकों को खिझाने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाक़ों में कही जाने वाली निम्न पंक्तियाँ तो याद ही होंगी- इक राम हते, इक रावन्ना।  बे छत्री, बे बामहन्ना।। उनने उनकी नार हरी। उनने उनकी नाश करी।। बात को बन गओ बातन्ना। तुलसी लिख गए पोथन्ना।।      1947 में देश को आज़ादी मिली और साथ में राष्ट्रनायक जैसे राजनेता भी मिले, जिनका अनुसरण और अनुकृति करना आदर्श माना जाता था। ऐसे माहौल में, कानपुर और बुंदेलखंड के इस परिक्षेत्र में ऐसे ही, एक नेता हुए- राम स्वरूप वर्मा। राजनीति के अपने विशेष तौर-तरीक़ों और दाँवों के साथ ही मज़बूत जातीय गणित के फलस्वरूप वो कई बार विधायक हुए और उन्होंने एक राजनीतिक दल भी बनाया। राम स्वरूप वर्मा ने उत्तर भारत में सबसे पहले रामायण और रावण के पुतला दहन का सार्वजनिक विरोध किया। कालांतर में दक्षिण भारत के राजनीतिक दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा उच्च जातीय सँवर्ग के विरोध में हुए उभार का पहला बीज राम स्वरूप वर्मा को ही जाना चाहिए। मेरे इस नज़रिए को देखेंगे तो इस क्षेत्र में राम म...

जहाँ सजावट, वहाँ फँसावट

चेहरे पर चेहरा      मुझे अपनी जन्म और कर्मस्थली तथा उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहलाने वाले कानपुर से प्रदेश की मूल राजधानी लखनऊ में बसे हुए तीन वर्ष होने को हैं। मूलतया पत्रकार होने के नाते मेरे देखने के नज़रिए में अन्य लोगों से पर्याप्त भिन्नता है। सम्भव है, मेरा मत और दृष्टिकोण लोकप्रिय और सर्वमान्य ना हो।     इसके बावजूद मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूँ कि आर्थिक-सामाजिक और व्यावहारिक आधार पर इन दोनों  शहरों की बनावट, बसावट, खान-पान, और बाशिंदों के व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इन अंतरों के बारे में मैं सदा से स्पष्ट था। कानपुर की अपेक्षा लखनऊ घूमने और रहने के लिए निःसन्देह अधिक सुविधाजनक और चमकदार शहर है। इसके बावजूद कानपुर की संकरी और कम रोशनी वाली गलियों में दिल धड़कता है, जोकि उसकी जीवंतता का परिचायक है। कानपुर के बाशिंदों के चेहरे पर चमक मेहनत से कमाई की पूँजी की है जबकि लखनऊ के शहरी उधार और तिकड़म से चमक बनाए रखने में संघर्षरत हैं।       कानपुर के थोक के बाज़ारों में छोटी सी गद्दी में बैठकर करोड़ों का व्यापार करने वाले...