Skip to main content

सम्मान की जंग को लग सकता है मुरचा

............."उंह ये भी कोई बात है, जिसे लिखे दे रहे हो!" ये कह चचा चकल्लसी ने मुँह फेर लिया।
मैं अपने प्रिय चचा को मनाने में लग गया। ठीक वैसे ही जैसे रूठे चाचा अपने भतीजे से उम्मीद करते हैं। 
थोड़ा मान-मनौव्वल, थोड़ा मनुहार, थोड़ा खाना-पिलाना, थोड़ा गिफ़्ट-विफ़्ट और थोड़ा दाना-ख़ज़ाना आदि इत्यादि के बाद भारत में भतीजों से रूठे चाचा आख़िर मान ही जाते हैं। 
अक्सर उनके मान जाने का यही ट्रेंड रहता है।
लेकिन जब बात उत्तरप्रदेश की एक राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूठे चाचा की हो, तो मामला च्युंगम से भी ज़्यादा लचीला और रबर से भी ज़्यादा खिंचाव वाला होता जा रहा है।
यूँ तो उस पार्टी में बहुत से चाचा हैं- रूठे चाचा, ऐंठे चाचा, सगे चाचा, भगे चाचा और इन सब पर सबसे भारी हैं एक हीरोईनी के साथ वाले छंटे अंकल।
जब इन सबके कोप से ग्रसित भतीजे के बारे में सोंचता हूँ तो बहुत दया आती है और ख़ुद को केवल चचा चकल्लसी से घिरा पाकर ख़ुशक़िस्मत भी मानता हूँ।
हाँ तो,  मैं बात कर रहा था "रूठे चाचा" की।
वो आख़िर क्यों, कब और कैसे रूठे ये गहन जाँच का विषय है। 
ना वो जाने ना हम?
चाचा अपने रूठने पर अक्सर कहते हैं की ये नेताजी के सम्मान की जंग है।
दूसरी तरफ़ नेताजी हैं, जिनको मैनपुरी, इटावा और औरैया आने पर ही याद आता है कि उनका सम्मान कम हो रहा है।
जबकि बेटाजी के साथ रहते समय सब भूल जाता है।
देश भर के विघ्न-संतोषी रूठे चाचा के दम पर भतीजे को निपटाने का ख़्वाब पाले हैं, जबकि सम्मान की चाहत में नेताजी कभी बेटाजी तो कभी चाचाजी के साथ होते रहते हैं।
आज टेलीविजन में समाचार देखकर आए चचा चकल्लसी बोले,"तूने टीवी देखा क्या?" 
मेरे मना करने कर भिन्नाए हुए बोले,"आज दिल्ली में नेताजी के बेटाजी के साथ आने की घटना के बाद फिर रूठे चाचा सफ़ाई दिए पड़े हैं। आज फिर उन्होंने नेताजी के "सम्मान की जंग" की बात की। जबकि सवाल ये है कि वास्तव में नेताजी सम्मान चाहते भी हैं या नहीं? इससे बड़ा सवाल ये है कि चाचा को अपने सम्मान की फ़िकर करने से किसने रोका है? नेताजी अगर बेटाजी द्वारा दिए गए सम्मान से ख़ुश होकर उसी के घर रह गए तो उनके सम्मान को ज़रूर जंग लग जाएगा। वैसे भी रूठे वाले चाचा ने पार्टी ना बनकर बनाया तो मोर्चा ही है, जिसका मतलब जंग ही होवे है।"
..........आख़िर मैं क्या करता! इत्ता ज्ञानी चचा मिलता नहीं। सो, दही-जलेबी खिलाकर मना पाया।
काश, मेरी ही तरह रूठे चाचा को मनाने का रस्ता भी उनका भतीजा खोज लेता, तो चौके की बात चौबारे में ना जाती और सम्मान को जंग ना लगता और नाही सम्मान की जंग लड़नी पड़ती।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम न किया, तो क्या किया

     ..... "प्रेम" और "रिश्तों" के तमाम नाम और अंदाज हैं, ऐसा बहुत बार हुआ कि प्रेम और रिश्तों को कोई नाम देना संभव न हो सका. लाखों गीत, किस्से और ग्रन्थ लिखे, गाए और फिल्मों में दिखाए गए. इस विषय के इतने पहलू हैं कि लाखों-लाख बरस से लिखने वालों की न तो कलमें घिसीं और ना ही उनकी स्याही सूखी.        "प्रेम" विषय ही ऐसा है कि कभी पुराना नहीं होता. शायद ही कोई ऐसा जीवित व्यक्ति इस धरती पे हुआ हो, जिसके दिल में प्रेम की दस्तक न हुयी हो. ईश्वरीय अवतार भी पवित्र प्रेम को नकार न सके, यह इस भावना की व्यापकता का परिचायक है. उम्र और सामाजिक वर्जनाएं प्रेम की राह में रोड़ा नहीं बन पातीं, क्योंकि बंदिशें सदैव बाँध तोड़ कर सैलाब बन जाना चाहती हैं.     आज शशि कपूर और मौसमी चटर्जी अभिनीत और मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का गाया हुआ हिन्दी फिल्म "स्वयंवर" के एक गीत सुन रहा था- "मुझे छू रही हैं, तेरी गर्म साँसें.....". इस गीत के मध्य में रफ़ी की आवाज में शशि कपूर गाते हैं कि - लबों से अगर तुम बुला न सको तो, निगाहों से तुम नाम लेकर बुला लो. जिसके ...

गयासुद्दीन गाजी के पोते थे पंडित जवाहर लाल नेहरू

    जम्मू-कश्मीर में आए महीनों हो गए थे, एक बात अक्सर दिमाग में खटकती थी कि अभी तक नेहरू के खानदान का कोई क्यों नहीं मिला, जबकि हमने किताबों में पढ़ा था कि वह कश्मीरी पंडित थे।  नाते- रिश्तेदार से लेकर दूरदराज तक में से कोई न कोई नेहरू खानदान का तो मिलना ही चाहिए था। नेहरू  राजवंश कि खोज में सियासत के पुराने खिलाडिय़ों से मिला लेकिन जानकारी के नाम पर मोतीलाल नेहरू  के पिता गंगाधर नेहरू का नाम ही सामने आया। अमर उजाला दफ्तर के नजदीक बहती तवी के किनारे  पहुंचकर एक दिन इसी बारे में सोच रहा था तो ख्याल आया कि जम्मू-कश्मीर वूमेन कमीशन की सचिव  हाफीजा मुज्जफर से मिला जाए, शायद वह कुछ मदद कर सके। अगले दिन जब आफिस से हाफीजा के  पास पहुंचा तो वह सवाल सुनकर चौंक गई। बोली पंडित जी आप पंडित नेहरू के वंश का पोस्टमार्टम करने  आए हैं क्या? कश्मीरी चाय का आर्डर देने के बाद वह अपने बुक रैक से एक किताब निकाली, वह थी रॉबर्ट  हार्डी एन्ड्रूज कि किताब "ए लैम्प फार इंडिया- द स्टोरी ऑफ मदाम पंडित।" उस किताब मे तथाकथित...

टोपी और बन्दर

            एक पुरानी दंतकथा है. बचपन में शायद पंचतंत्र में पढ़ी थी. अब तो बचपन में ये सब पढ़ा नहीं जाता. शायद अब तो वैसा बचपन भी नहीं आता. उसमें भी मशीन आ घुसी है. मशीनी और वर्चुअल स्पीडी खेलों वाले खिलौने तथा कार्टून फ़िल्में  आ चुके हैं जो कामिक्स बुक्स को भी खा चुकी हैं, इन्होंने देशी खिलौनों और  देशी नैतिक कथाओं वाले साहित्य को चलन से हटा दिया है.              मैं  भी, क्या ले बैठा ?? चलिए कोई बात नहीं, आपको सीधे कथा  सुनाता हूँ. एक व्यापारी था. व्यापारी था तो कुछ बेचता भी होगा न. हाँ, वो टोपियाँ बेचता था. एक बार वो कई डिजाइन की टोपियाँ सैम्पल में लेकर जंगल के रास्ते किसी दूर के बाज़ार में जा रहा था.पैदल चलने के कारण हुयी  थकान से उसने एक घने पेड़ के नीचे थोड़ी देर आराम करने की सोंची. जल्दी ही उसे झपकी लग गयी. जब उठा तो उसने देखा की उसके झोले में रखी सभी टोपियाँ गायब थीं. इधर-उधर देखने पर उसे पता चला की बंदरों ने उसकी टोपियाँ पहन ली है.उसने उनसे विनती की, रोया, गिडगिडाया, चीखा-च...