Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

बेदर्द जमाने में इन्द्र भूषण रस्तोगी किसे याद हैं?

      ये इन्द्र भूषण रस्तोगी, कोई गुमनामी बाबा नहीं हैं जो देश-भर में इनको कोई जानने वाला न हो! राजेश श्रीनेत जी के अमर उजाला , बरेली में सीनिअर रह चुके श्री रस्तोगी देश भर में पत्रकारिता जगत खासकर संपादक मंडली में कभी परिचय के मोहताज नहीं रहे. उनका एक भरा-पूरा सम्पादकीय जीवन का इतिहास रहा है, यदि अभी भी उनके शेष जीवन का संरक्षण हो गया तो देश के भविष्य के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान होगा. आज जब देश भर में अक्षय तृतीया को कार्पोरेटीय अवसर बनाते हुए सोने की खरीद में सारे पूंजीपति व्यस्त थे तब मैं अपने वरिष्ठ साथी राजेश श्रीनेत जी के साथ आज के हृदयहीन समाज के लिए इस गुमनाम हो चुके व्यक्ति के खंडहरनुमा घर में दस्तक दे रहे थे. उनसे जब मिला तो लगा उनमें अभी पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने की आग ज्वालामुखी के फूटने के ठीक पहले की जैसी अपने चरम पर विद्यमान है. बातों में ऊष्मा का स्तर ऐसा जैसे अभी उनका श्रेष्ठ कार्य आना बाकी है. परन्तु आज का समाज क्या उन्हें इस काबिल मानता है. एक तरफ इसी कानपुर से निकल कर राज्यसभा के सदस्य बने पत्रकार और मालिकान हैं और दू...
जिला प्रशासन के साथ बिगडैल प्रधानों को सुधारने में लगे हैं गणेश बागडिया कल्यानपुर ब्लाक के सभागार में आई.आई.टी. और एच.बी.टी.आई. जैसे सम्मानित संस्थानों में शिक्षण का अनुभव रखने वाले प्रो. गणेश बागडिया ने अपने ही तरह की एक अलग कक्षा लगाई. मौका था नव-निर्वाचित प्रधानों को जीवन-दर्शन का ज्ञान देने का, जिसके माध्यम से गांधीजी के हिंद स्वराज के अनुसार ग्राम-पंचायत स्तर पर स्वराज लाया जा सके.कार्यक्रम में कानपुर जिलाधिकारी मुकेश मेश्राम सहित डी.डी.ओ. मोहम्मद अयूब,डी.पी.आर.ओ. के.एस. अवस्थी आदि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. पूरे प्रदेश में कानपुर में यह दूसरी बार ऐसा हो पाया की नव-निर्वाचित प्रधानों को इस प्रकार का कोई प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अभी हाल में हो दस दिवसीय शिविर लगा कर इन प्रधानों को सरकारी योजनाओं और कर्तव्यों से अवगत कराते हुए तहसीलवार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. १४ दिसम्बर के इस एक दिवसीय शिविर में प्रो. बागडिया ने प्रधानों को संपूर्ण ग्राम पंचायत को परिवार के मुखिया की तरह से पालन करने की शिक्षा दी. उन्होंने सामूहिक और सम्यक आचार-व्यवहार के पालन को व्यवहार मे...

अन्ना हजारे के समर्थन में "चौथा कोना" का धरना

             गणेश शंकर विद्यार्थी की कर्मभूमि रहे कानपुर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थन में पत्रकारों का धरना आयोजित हुआ. इस धरने को "चौथा कोना" ने आयोजित किया था.ये कोई संस्था नहीं है बल्कि कानपुर के प्रमुख साप्ताहिक समाचार पत्र 'हेलो कानपुर' का एक स्थायी स्तम्भ है. नवीन मार्केट के शिक्षक पार्क के इस धरने में कानपुर के सभी अखबारों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों और छायाकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. धरने का नेतृत्व शहर के जाने-माने  कवि एवं  पत्रकार प्रमोद तिवारी जी ने किया.उनसे जब इस धरने का कारण जान्ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा अन्ना हजारे के जन-लोकपाल बिल को लागू करने की मांग के समर्थन में और प्रेस क्लब,कानपुर  की निष्क्रियता और आत्म-मुग्धता के कारण ऐसा करना पडा. आज  वैभवशाली पत्रकारिता के इतिहास के बावजूद कानपुर के आम पत्रकारों पत्रकारों के पास अपनी समस्याओं की आवाज को सुर देने के लिए सक्षम मंच की कमी है. इसका फायदा समय-समय पर दलाल और फर्...

भ्रष्टाचार से संग्राम है मूल मुद्दा

भ्रष्टाचार से संग्राम है मूल मुद्दा by Arvind Tripathi on Friday, April 22, 2011 at 2:42pm            भष्टाचार के विरुद्ध लड़ने वालों से केंद्र और राज्य की सरकारें बहुत सुनियोजित और संगठित तरीके से लड़ रही हैं.आज भी देश में लोकतंत्र स्थापित हुए साथ से अधिक सालों के बाद भी "जन-वाद" स्थापित नहीं हो सका है. आवाज उठाने वालों की कुंडली तैयार कर आन्दोलन को कमजोर करने का भरसक प्रयास ब्रिटिश सरकार की तर्ज पर ही किया जा रहा है.बात इस सिविल सोसाइटी के सदस्यों की रक्षा नहीं कर पाने  की नहीं है. ये भी संसारी लोग हैं, इन्होने भी इसी देश में जन्म लिया है यहाँ वे आसमान से अवतरित नहीं हुए हैं .उन्होंने कब कौन सा फल खाया और कौन सा चखा था,इसे मिर्च-मसाले के साथ पेश करने में लगा मीडिया भी संदेह को जन्म दे रहा है. ऐसे में जबकि देश के अति जिम्मेदार  इलेक्ट्रोनिक मीडिया का पोषण विदेशी धन से हो रहा है.आम जन की समझ में कुछ नहीं आ रहा है. विदेशी ताकतें इस मीडिया कर्म के माध्यम से जनता में अन्ना सहित सरकारों के विरोध को और चरम तक पहु...
मुंबई. इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हुए गीत 'कोलावरी डी' की मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और बंग्लादेशी मूल की विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने तीखी आलोचना की है, वहीं इस गीत के बड़े प्रसंशकों में से एक और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में इसे गाने की कोशिश की है। इंटरनेट पर कोलावरी डी की दीवानगी का आलम यह है कि 16 नवंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से ही यह यू् ट्यूब पर हिट लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके आधिकारिक वीडियो को अब तक 1 करोड़ 31 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। लेकिन इससे भी चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अब तक यू ट्यूब पर ऐसे चार हजार वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं जिनके टाइटल में 'कोलावरी डी' है। महिला आवाज में पोस्ट हुए कोलावरी डी को करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है। शरद पवार को पड़े तमाचे के वीडियो और कोलावरी की धुन को मिलाकर बनाए गए वीडियो को भी करीब दस लाख लोग देख चुके हैं। कई भारतीय भाषाओं के बाद अब इस गीत का इंडोनेशियाई वर्जन भी यूट्यूब पर आ गया है। लेकिन मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस गी...

सुल्फेबाज़ी से सेल्फ़ीबाज़ी तक

. ...... आज के कोरोना काल में घर में रहते हुए टाइम-पास के साथ मनोरंजन के साधनों पर सभी जगह धूम मची है। महिलाओं के लिए रसोई, बातें और घर-गृहस्थी के कामों में व्यस्तता आम बात रही है। पुराने ज़माने की ही तरह आज भी ख़ुद से ख़ुद का खेल और उससे मिलने वाली आत्मानुभूति का सुख सर्वोपरि ही है। "जहाँ चार यार, मिल जाएँ वहाँ रात हो गुलज़ार" वाले युग से पहले दोस्तों में आपस में मिलते ही दिव्य आनंद की खोज की पूर्ति का साधन सुल्फेबाज़ी होती थी, जिसे कालांतर में दूसरे तरह के तम्बाकू के उपयोग ने बदल दिया। आज भी थोड़ा एकांत में ख़ुद से ख़ुद ही मज़े लेने वाले लोगों संख्या बढ़ने लगी है। लोगों में "सेल्फ़ी" का क्रेज़ बहुत बढ़ता जा रहा है। खाते, पीते, सोते, जागते, रोते, हँसते सभी क्षणों की "सेल्फ़ी"।एक मानसिक रोग की सीमा तक बढ़ गया है। सेल्फ़ी लेने के लिए केवल दो चीज़ों की आवश्यकता होती है, वो है फ़्रंट कैमरा की सुविधायुक्त मोबाइल फ़ोन और ख़ुद को दिव्य सुंदर मानने की सेल्फ़िश सोंच। सेल्फ़ी लेने की कोई ट्रेनिंग ना मिलने और फ़्रंट कैमरा मोबाइल सुविधा ना होने के कारण ही दुर्य...