गंगा नदी को राष्ट्रीय महत्व की नदी घोषित करवाने और गंगा के पहले चरण (गोमुख से उत्तरकाशी तक के 145 किलोमीटर) को "इको सेंसिटिव जोन" घोषित करवाने की सफलता के बाद रेमन मैग्सेसे प्रस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह 'जल-पुरुष' की एक और पुरानी मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है. हिन्दू धर्म की परम्पराओं में ज्येष्ठ माह की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं. उनकी श्रद्धा और आस्था को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार से विगत कई वर्षों से इन अवसर पर नदी के प्रवाह में जल-राशि की पर्याप्तता की मांग की थी, जिसे 26 अप्रैल को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह की स्वीकृति के बाद मान लिया है. इस आदेश को सभी सम्बंधित गांगेय राज्यों में मुख्यमंत्रियों को भेज दिया गया है. विगत वर्ष नयी दिल्ली के विश्व युवा केंद्र में हुयी २१ जून की बैठक में देश भर से आये जल और पर्यावरण विशेषज्ञों की बैठक में पर्या...
मूलतया कनपुरिया - बेलौस, बिंदास अन्दाज़ के साथ एक खरी और सच्ची बात का अड्डा…