मुद्दा और लहर विहीन चुनाव का पांचवा चरण शांतिपूर्वक संपन्न कानपुर के सभी दस सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. विगत विधानसभा चुनाओं में यहाँ लगभग चवालीस प्रतिशत मतदान रहा था, इसकी अपेक्षा आज 57 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश में हो रहे चुनाव के पूर्व के चरणों की भांति कानपुर में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ने के साथ पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुयी. कहीं किसी प्रकार कि अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. एक दो जगहों पर मशीन कि गद्बदिके कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित रही पर कोई खास विरोध आदि नहीं हुआ. मतदाता सूची में काफी मतदाताओं के नाम कटे हुए थे जिस वजह से हजारों मतदाता वोटर कार्ड धारक होने के बावजूद बिना वोट डाले रह गए. कानपुर नगर कि शहरी सीमा में कल्यानपुर में प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहीं प्रेमलता कटियार भाजपा से प्रत्याशी थीं उनका सीधा मुकाबला बसपा के निर्मल तिवारी और सपा के सतीश निगम से था. इस त्रिकोणीय संघर्ष में कांग्रेस के देवी प्रसाद तिवारी ने कहीं-कहीं मतदाताओं को रिझाने में पूरी मश...
मूलतया कनपुरिया - बेलौस, बिंदास अन्दाज़ के साथ एक खरी और सच्ची बात का अड्डा…