कानपुर में काकादेव क्षेत्र में लगातार दूसरी बार भारत गौरव पुरुस्कार प्राप्त देश के नंबर-१ सेक्सोलोजिस्ट होने का दावा करने वाले एक डॉक्टर के क्लीनिक पर १८ जुलाई को कानपुर के आला स्वास्थय अधिकारिओं का छापा पड़ा. डॉक्टर का क्लीनिक अवैध तरीके से चलाये जाने के कारण से सील कर दिया जाता है. डॉक्टर ने इसके बाद सफाई देते हुए एक प्रेस कोंफ्रेंस की . अपने बेहतर मीडिया संबंधों के कारण उसने अगले दिन अपनी बची-खुची साख को बचाने के लिए लिफाफा संस्कृति के दम पर शहर के सभी प्रमुख समाचार-पत्रों में स्थान पाया. इस डॉक्टर के क्लीनिक सील हो जाने से सबसे ज्यादा परेशान कानपुर अमर उजाला के स्वास्थ्य संवाददाता ने खबर लिखने में सारी सीमाएं तोड़ दी. कभी हिन्दुस्तान अखबार के संवाद-सूत्र रहे व्यक्ति का बेटा आनंद झा कानपुर में काकादेव में अंग-विशेष के "कडा-खडा और बड़ा" करने का क्लिनिक चलाता है. अपने काम के प्रति इतना मशहूर हो चला है की उसके क्लीनिक और घर की गली तक "झा वाली गली" कहलाती है. उसके बाबा और बाप भी यही धंधा वर्षों से कर...
मूलतया कनपुरिया - बेलौस, बिंदास अन्दाज़ के साथ एक खरी और सच्ची बात का अड्डा…