कानपुर के जिलाधिकारी डा. हरिओम ने नौ मार्च को स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ जाकर कानपुर के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाये छह स्वयंसेवी संगठनों का दौरा किया था. मैंने उनके कानपुर पद-भार ग्रहण करने के बाद इस और उनका ध्यान आकृष्ट कराया था. जिसके परिणाम स्वरुप ये कार्यवाही की गयी थी.ये शिकायत 'फेस-बुक' के माध्यम से की गयी थी.जिलाधिकारी महोदय को इन संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की कमियां प्राप्त हुयी थी.भोजन में पोषकता की कमी सहित साफ़-सफाई और निरंतर तैयार मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति की भी कमियां उजागर हुयी थीं. कल यानी ३१ मार्च को कानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी,अरुणोदय ग्रामोद्योग, बापू ग्राम विकास संस्थान और युवा ग्राम विकास समिति को इस काम से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया वर्ल्ड वेलफेयर सोस...
मूलतया कनपुरिया - बेलौस, बिंदास अन्दाज़ के साथ एक खरी और सच्ची बात का अड्डा…